आस्ट्रेलिया से दर्जन भर युवतियां घर से भागी, आइएस में शामिल होने की कोशिश

मेलबर्न : आस्ट्रेलिया की 12 युवतियां आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट में शामिल होने के लिए घर से भागने की कोशिश की है. जिनमे से पांच युवतियां इस्लामिक स्टेट समूह में शामिल होने में सफल हो गयी हैं. इनमें से अधिकतर युवतियां खूंखार आतंकवादियों के बारे में रूमानी ख्याल रखती हैं. यह जानकारी आस्ट्रेलिया पुलिस ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 29, 2015 5:23 PM

मेलबर्न : आस्ट्रेलिया की 12 युवतियां आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट में शामिल होने के लिए घर से भागने की कोशिश की है. जिनमे से पांच युवतियां इस्लामिक स्टेट समूह में शामिल होने में सफल हो गयी हैं. इनमें से अधिकतर युवतियां खूंखार आतंकवादियों के बारे में रूमानी ख्याल रखती हैं. यह जानकारी आस्ट्रेलिया पुलिस ने दी है.

इन युवतियों की आयु 18 से 20 वर्ष बतायी जा रही है और उन्होंने आस्ट्रेलिया से जाने से पहले अपने इरादों के बारे में अपने परिवार से झूठ बोला था. विक्टोरिया पुलिस की सहायक आयुक्त ट्रैसी लिनफोर्ड ने बताया कि हालांकि सटिक संख्या बताना मुश्किल है, लेकिन राज्य पुलिस ऐसी कम से कम 12 युवतियों को जानती है जिन्होंने आस्ट्रेलिया से भागने की कोशिश की और कम से कम पांच महिलाएं आतंकवादी समूह में शामिल होने में सफल भी हो गयीं. पुलिस ने बताया कि अन्य युवतियां या तो वापस आ गयी हैं या लापता है और कुछ मामलों में वे जिहादी दुल्हनें बन गयी हैं.

Next Article

Exit mobile version