नेपाल में फिर आए भूकंप के पांच झटके
काठमांडू : नेपाल में आज भूकंप के पांच झटके महसूस किए गए जिनमें से एक की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 5.2 आंकी गई.पिछले माह नेपाल में आए विनाशकारी भूकंप के कारण करीब 9,000 लोगों की जान जा चुकी है. दोपहर तीन बज कर 44 मिनट पर 5.2 तीव्रता का झटका आया जिसका केंद्र धाडिंग जिले […]
काठमांडू : नेपाल में आज भूकंप के पांच झटके महसूस किए गए जिनमें से एक की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 5.2 आंकी गई.पिछले माह नेपाल में आए विनाशकारी भूकंप के कारण करीब 9,000 लोगों की जान जा चुकी है. दोपहर तीन बज कर 44 मिनट पर 5.2 तीव्रता का झटका आया जिसका केंद्र धाडिंग जिले में था.
काठमांडू स्थित नेशनल सिस्मोलॉजिकल सेंटर ने बताया कि सुबह 8 बज कर 30 मिनट पर 4 तीव्रता का झटका आया जिसका केंद्र गोरखा जिले में था.दो अन्य झटके 4.2 तीव्रता के थे जो क्रमश: देर रात 12 बज कर 37 मिनट पर और सुबह पांच बज कर 20 मिनट पर आए। इनके केंद्र डोलखा और धाडिंग जिले में थे.
एनएससी के अनुसार, दोपहर 12 बज कर 30 मिनट पर 4.8 तीव्रता का झटका आया जिसका केंद्र गोरखा धाडिंग में था.हिमालयी देश में पिछले माह 25 अप्रैल को आए भूकंप के बाद से 4 या इससे अधिक तीव्रता के 290 झटके दर्ज किए जा चुके हैं.
नेपाल में 25 अप्रैल को 7.9 तीव्रता का भूकंप आया था. इसके बाद 12 मई को 7.3 तीव्रता का भूकंप आया. इस प्राकृतिक आपदा में करीब 9,000 लोगों की जान चली गई और 21,000 से अधिक लोग घायल हो गए.इन दोनों भयावह भूकंप में हिमालयी देश में हजारों इमारतें या तो नष्ट हो गईं या क्षतिग्रस्त हो गईं.