11.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नेपाल में भूकंप बाद के झटके

काठमांडो: नेपाल में लगभग एक महीने पहले आए भीषण भूकंप के बाद हल्के झटकों का आना लगातार जारी है. आज भी ताजा झटका महसूस किया गया. राष्ट्रीय भूकंप केंद्र, काठमांडो के अनुसार आज तडके एक बजकर 55 मिनट पर 4 तीव्रता वाला भूकंपीय झटका महसूस किया गया. इसका केंद्र धडिंग जिला रहा. पिछले महीने की […]

काठमांडो: नेपाल में लगभग एक महीने पहले आए भीषण भूकंप के बाद हल्के झटकों का आना लगातार जारी है. आज भी ताजा झटका महसूस किया गया.

राष्ट्रीय भूकंप केंद्र, काठमांडो के अनुसार आज तडके एक बजकर 55 मिनट पर 4 तीव्रता वाला भूकंपीय झटका महसूस किया गया. इसका केंद्र धडिंग जिला रहा. पिछले महीने की 25 तारीख को आए भूकंप के बाद अब तक 291 झटके महसूस किए गए हैं.इस भीषण आपदा में 9,000 से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है और नेपाल के पर्यटन उद्योग को भारी नुकसान पहुंचा है.
हालांकि कल संस्कृति, पर्यटन एवं नागर विमानन मंत्री कृपाशुर शेरपा ने बताया कि भूकंप से देश के केवल 15 प्रतिशत पर्यटन स्थल ही प्रभावित हुए हैं. उन्होंने सरकार और लोगों से मिलकर काम करने को कहा है ताकि आधारभूत संरचनाओं का जल्द पुननिर्माण किया जा सके.माई रिपब्लिका के अनुसार उन्होंने कहा, ‘‘हमने अंतरराष्ट्रीय बाजार में पर्यटन उत्पादों और सेवाओं के प्रभावी प्रचार के लिए नेपाल और विदेश के 19 राजदूत भी चुने हैं.’’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें