जापान में आया 7.8 तीव्रता का भूकंप, दिल्ली और एनसीआर में भी महसूस हुए हल्के झटके
जापान में भूकंप आने की सूचना सामने आई है. पहले रिक्टर स्केल पर इस भूकंप की तीव्रता काफी ज्यादा 8.5 बताई जा रही थी लेकिन अब अमेरिका के जियोलॉजिकल सर्वे के मुताबिक इसकी तीव्रता 7.8 मापी गयी है. विभिन्न समाचार एजेंसियों के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक जापान में आये इस भूकंप से अभी […]
जापान में भूकंप आने की सूचना सामने आई है. पहले रिक्टर स्केल पर इस भूकंप की तीव्रता काफी ज्यादा 8.5 बताई जा रही थी लेकिन अब अमेरिका के जियोलॉजिकल सर्वे के मुताबिक इसकी तीव्रता 7.8 मापी गयी है.
#UPDATE: Quake shakes buildings in Tokyo, US Geological Survey reports 7.8-magnitude tremor approximately 874 kms from city in Pacific Ocean
— AFP News Agency (@AFP) May 30, 2015
विभिन्न समाचार एजेंसियों के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक जापान में आये इस भूकंप से अभी तक जान-माल के नुकसान की खबर सामने नहीं आई है लेकिन टोक्यो समेत विभिन्न शहरों में इमारतों के हिलने की खबर है.
Japan earthquake has preliminary magnitude of 8.5 – NHK
— Reuters Asia (@ReutersAsia) May 30, 2015
जापान के अलावा भारत में भी दिल्ली में भूकंप के हल्के झटके महसूस किये गए हैं. हालांकि, इस भूकंप के बाद अभी तक जापान में किसी सूनामी के खतरे की चेतावनी जारी नहीं की गयी है. भूकंप का केंद्र जापान के बोनिन द्वीप से 194 किलोमीटर दूर बताया जा रहा है.