15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इस्लामिक स्टेट के लिए भर्ती करने वाला बांग्लादेश में गिरफ्तार

ढाका : बांग्लादेश पुलिस ने आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट के लिए लोगों की भर्ती करने वाले एक संदिग्ध को यहां गिरफ्तार किया है. वह देश में एक हफ्ते के भीतर पकडा जाने वाला ऐसा तीसरा व्यक्ति है जो खूंखार आतंकी संगठन से जुडा है. ढाका मेट्रोपॉलिटन पुलिस के एक अधिकारी ने कहा, हमारी खुफिया शाखा […]

ढाका : बांग्लादेश पुलिस ने आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट के लिए लोगों की भर्ती करने वाले एक संदिग्ध को यहां गिरफ्तार किया है. वह देश में एक हफ्ते के भीतर पकडा जाने वाला ऐसा तीसरा व्यक्ति है जो खूंखार आतंकी संगठन से जुडा है.

ढाका मेट्रोपॉलिटन पुलिस के एक अधिकारी ने कहा, हमारी खुफिया शाखा ने एक गोपनीय सूचना पर कार्रवाई करते हुए बडीधारा इलाके (ढाका में) स्थित एक मकान पर बीती रात छापा मारकर उसे गिरफ्तार किया. पुलिस द्वारा पकडे गए इस व्यक्ति का नाम अब्दुल्ला अल गालिब है जो करीब 30 साल का है. उसे आतंकी संगठन के लिये प्रशिक्षित भर्ती करने वाला माना जाता है.

छापे में उसके मकान से 40 से अधिक कथित जेहादी किताबें, चार कंप्यूटर हार्ड डिस्क, दो पोर्टेबल डिस्क ड्राइव्स और एक पासपोर्ट भी बरामद किया गया. मीडिया की खबरों में कहा गया है कि प्रारंभिक पूछताछ के दौरान गालिब ने स्वीकार किया कि वह हाल में प्रतिबंधित अंसारउल्लाह बांग्ला टीम का सक्रिय सहायक समन्वयक और हिज्ब उत-तहरीर का सदस्य भी है.

सुरक्षा अधिकारियों को बांग्लादेश में इस्लामिक स्टेट की मौजूदगी के बारे में अभी ब्यौरा जुटाना बाकी है, लेकिन गालिब की गिरफ्तारी खुफिया शाखा द्वारा यहां आतंकी संगठन के दो संदिग्ध एजेंटों को गिरफ्तार किए जाने के छह दिन बाद हुई है.

पिछले साल सितंबर में, पुलिस सूत्रों ने कहा कि उसने एक ब्रिटिश व्यक्ति को गिरफ्तार किया था. उस पर संदेह था कि वह इस्लामिक स्टेट के लिए लोगों की भर्ती की कोशिश कर रहा था. उन्होंने कहा था कि आतंकी संगठन के लिए कथित भर्ती करने वाला सीरिया में भी रहा था और पूर्व में वह आतंकी समूह अल नुस्रा फ्रंट से जुडा था.

इस हफ्ते के शुरु में, बांग्लादेश ने आतंकवाद रोधी कानून के तहत इस्लामी संगठन अंसारउल्लाह बांग्ला टीम को प्रतिबंधित कर दिया था. माना जाता है कि हाल के महीनों में तीन धर्मनिरपेक्ष ब्लॉगरों की निर्मम हत्या के पीछे इस समूह का हाथ था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें