लाहौर : पाकिस्तानी सरकार की ओर से लगाए गए प्रतिबंध के कारण जमात-उद-दावा :जेयूडी: अगले महीने आने वाली ईद-उल-अजहा के मौके पर पशुओं की खालें एकत्र नहीं कर पाएगा.ऐसा समझा जाता है यदि सरकार अपने इस आदेश को अक्षरश: लागू कर पाती है तो जेयूडी बड़ी मात्र में धन एकत्र करने से वंचित रह जाएगा.
सरकार ने घोषणा की, ‘‘ देश में जेयूडी और 45 अन्य संगठनों को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद द्वारा पारित प्रस्ताव के आधार पर कुर्बान किए पशुओं की खालें एकत्र करने से रोक दिया गया है.’’सरकार ने जेयूडी प्रमुख और मुंबई हमलों के मास्टरमाइंड हाफिज सईद की याचिका के जवाब में लाहौर उच्च न्यायलय को यह बताया.
लश्कर–ए–तैयबा के संस्थापक सईद ने याचिका में दलील दी थी कि उसका संगठन किसी कानून के तहत प्रतिबंधित नहीं है. उस पर बलि के पशुओं की खाल एकत्र करने पर लगाया गया प्रतिबंध पाकिस्तान के संविधान में दिए मौलिक अधिकारों का स्पष्ट उल्लंघन है.