पाक सरकार ने लगाई कुर्बानी किए पशुओं की खालें एकत्र करने पर रोक

लाहौर : पाकिस्तानी सरकार की ओर से लगाए गए प्रतिबंध के कारण जमात-उद-दावा :जेयूडी: अगले महीने आने वाली ईद-उल-अजहा के मौके पर पशुओं की खालें एकत्र नहीं कर पाएगा.ऐसा समझा जाता है यदि सरकार अपने इस आदेश को अक्षरश: लागू कर पाती है तो जेयूडी बड़ी मात्र में धन एकत्र करने से वंचित रह जाएगा. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 19, 2013 12:39 PM

लाहौर : पाकिस्तानी सरकार की ओर से लगाए गए प्रतिबंध के कारण जमात-उद-दावा :जेयूडी: अगले महीने आने वाली ईद-उल-अजहा के मौके पर पशुओं की खालें एकत्र नहीं कर पाएगा.ऐसा समझा जाता है यदि सरकार अपने इस आदेश को अक्षरश: लागू कर पाती है तो जेयूडी बड़ी मात्र में धन एकत्र करने से वंचित रह जाएगा.

सरकार ने पिछले साल भी ईद-उल-अजहा से केवल एक दिन पहले जेयूडी पर प्रतिबंध लगाया था लेकिन संगठन ने खासकर पंजाब में इसका खुलकर उल्लंघन किया था.पाकिस्तानी सरकार ने कल लाहौर उच्च न्यायालय को बताया कि उसने जेयूडी के कुर्बानी किए गए पशुओं की खालें एकत्र करने पर प्रतिबंध लगा दिया है.

सरकार ने घोषणा की, ‘‘ देश में जेयूडी और 45 अन्य संगठनों को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद द्वारा पारित प्रस्ताव के आधार पर कुर्बान किए पशुओं की खालें एकत्र करने से रोक दिया गया है.’’सरकार ने जेयूडी प्रमुख और मुंबई हमलों के मास्टरमाइंड हाफिज सईद की याचिका के जवाब में लाहौर उच्च न्यायलय को यह बताया.

मुख्य न्यायाधीश उमर अता बांदियाल ने सरकार से कहा कि वह अगली सुनवाई के दौरान अदालत को यह बताए कि जेयूडी एक प्रतिबंधित संगठन है या नहीं। अदालत ने मामले की सुनवाई 23 सितंबर तक के लिए स्थगित कर दी.

लश्करतैयबा के संस्थापक सईद ने याचिका में दलील दी थी कि उसका संगठन किसी कानून के तहत प्रतिबंधित नहीं है. उस पर बलि के पशुओं की खाल एकत्र करने पर लगाया गया प्रतिबंध पाकिस्तान के संविधान में दिए मौलिक अधिकारों का स्पष्ट उल्लंघन है.

Next Article

Exit mobile version