जापान के प्रधानमंत्री अबे निकले फुकुशिमा के दौरे पर
तोक्यो : जापान के प्रधानमंत्री आज फुकुशिमा परमाणु संयंत्र का दौरा करने वाले हैं. दुनिया को उन्होंने भले ही सबकुछ ‘नियंत्रण में’ रहने का आश्वासन दिया हो, लेकिन वहां अब भी दिक्कतें कायम है.माना जा रहा है कि शिंजो अबे इसके जरिए आश्वासन देना चाहते हैं कि 2020 ओलंपिक खेलों की मेजबानी के लिए तोक्यो […]
तोक्यो : जापान के प्रधानमंत्री आज फुकुशिमा परमाणु संयंत्र का दौरा करने वाले हैं. दुनिया को उन्होंने भले ही सबकुछ ‘नियंत्रण में’ रहने का आश्वासन दिया हो, लेकिन वहां अब भी दिक्कतें कायम है.माना जा रहा है कि शिंजो अबे इसके जरिए आश्वासन देना चाहते हैं कि 2020 ओलंपिक खेलों की मेजबानी के लिए तोक्यो अनुकूल जगह है.
सैकड़ों टन भूजल रोजाना दूषित हो रहा है. रियक्टरों के प्रशीतन में अति दूषित जल के साथ इसे मिलाया जाता है.टीईपीसीओ के मुख्यालय के दौरे के बाद अबे तोक्यो से करीब 220 किलोमीटर दूर फुकुशिमा डाइची जाएंगे.दूषित पानी को संग्रहित करने के लिए चल रहे कामों का मुआयना करने से पहले वह सुरक्षात्मक परिधान धारण करेंगे। दौरे से दुनिया को वह संयंत्र को लेकर फिर से आश्वस्त करना चाहते हैं.