असद ने इंकार किया कि उनके सुरक्षा बलों ने किया सरीन गैस से हमला

वाशिंगटन : सीरिया के राष्ट्रपति बशर असद ने कहा है कि संयुक्त राष्ट्र की सीरिया में सरीन गैस इस्तेमाल को लेकर ‘स्पष्ट और ठोस सबूत’ वाली रिपोर्ट ‘अवास्तविक’ है और उन्होंने इससे इंकार किया कि हमले के पीछे उनकी सरकार थी. सीरिया की राजधानी दमिश्क में फाक्स न्यूज चैनल के साथ एक साक्षात्कार में असद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 19, 2013 1:59 PM

वाशिंगटन : सीरिया के राष्ट्रपति बशर असद ने कहा है कि संयुक्त राष्ट्र की सीरिया में सरीन गैस इस्तेमाल को लेकर ‘स्पष्ट और ठोस सबूत’ वाली रिपोर्ट ‘अवास्तविक’ है और उन्होंने इससे इंकार किया कि हमले के पीछे उनकी सरकार थी.

सीरिया की राजधानी दमिश्क में फाक्स न्यूज चैनल के साथ एक साक्षात्कार में असद ने कहा उस रासायनिक हमले के लिए आतंकी गुनहगार हैं जिसमें अमेरिका के अनुसार सैकड़ों बच्चों सहित 1,400 से ज्यादा लोगों की मौत हो गयी. इस साक्षात्कार का प्रसारण कल हुआ.संयुक्त राष्ट्र रिपोर्ट में किसी को कसूरवार तो नहीं ठहराया गया है पर कई विशेषज्ञों ने रिपोर्ट की व्याख्या करते हुए कहा है कि संकेत है कि हमले को असद के बलों ने अंजाम दिया.

उन्होंने कहा, ‘‘यह सच नहीं है..हमने घोउटा में किसी रासायनिक हथियार का इस्तेमाल नहीं किया.’’असद ने कहा कि उनकी सरकार अपने रासायनिक हथियारों को त्यागने के संबंध में अमेरिका और रुस के अधिकारियों के साथ हुए एक तालमेल पर राजी है. उन्होंने कहा कि हथियारों को नष्ट करने में करीब एक साल का समय लगेगा और इस पर एक अरब डॉलर का खर्च आएगा.

उन्होंने कहा, ‘‘हमने यह कभी नहीं कहा कि हम इससे आंशिक रुप से जुड़ रहे हैं..हम इसमें पूरी तरह शामिल हैं. हमने पत्र भेजा है. हमने दस्तावेज भेजा है. और इस करार के पूर्णरुपेण पालन के लिए हम पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं.’’

Next Article

Exit mobile version