टॉनी ब्लेयर की बेटी से लूटपाट
लंदन: ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री टॉनी ब्लेयर की बेटी कैथरीन को लुटेरों ने यहां बंदूक दिखाकर उनसे नकदी और गहने लूटने की कोशिश की. हालांकि वह उनके चंगुल से बच गईं.29 वर्षीय कैथरीन औ उनका ब्वायफ्रेंड अपने कुत्ते के साथ सोमवार रात घूम रहे थे, तभी दो आदमियों ने उन्हें रोक लिया. इनमें से एक […]
लंदन: ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री टॉनी ब्लेयर की बेटी कैथरीन को लुटेरों ने यहां बंदूक दिखाकर उनसे नकदी और गहने लूटने की कोशिश की. हालांकि वह उनके चंगुल से बच गईं.29 वर्षीय कैथरीन औ उनका ब्वायफ्रेंड अपने कुत्ते के साथ सोमवार रात घूम रहे थे, तभी दो आदमियों ने उन्हें रोक लिया. इनमें से एक के हाथ में बंदूक थी.
उन्होंने दोनों से नकदी और गहने मांगे लेकिन अचानक वे बिना कुछ लूटे घटनास्थल से भाग गए.एक प्रवक्ता ने कहा, ‘‘ हमें मेरिलबोन इलाके में रात साढे आठ बजे लूट की दो घटनाओं के बारे में सूचित किया गया था. किसी पीड़ित को कोई चोट नहीं पहुंची है. लूट के दोनों मामलों में हथियार दिखाकर डराया गया लेकिन कोई गोली नहीं चलाई गई. अधिकारी मामलों की जांच कर रहे है. इस समय कोई गिरफ्तारी नहीं की गई है. हमारा मानना है कि दोनों घटनाओं में कुछ भी चुराया नहीं गया. हम दूसरे मामले की जानकारियों की अभी जांच कर रहे हैं.’’