काहिरा: काहिरा के पास केर्दास्साह गांव में सुरक्षा बलों द्वारा आतंकियों पर हमला बोले जाने के बाद मिस्र में झड़पें हो गईं, जिनमें एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी की मौत हो गई.एक सुरक्षा अधिकारी ने कहा कि सेना के वाहन राजधानी के पास स्थित गांव में आतंकियों की तलाश के लिए सूर्योदय के ठीक बाद दाखिल हुए.
अधिकारी ने कहा, ‘‘सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच भारी गोलीबारी हुई.’’ इसमें गीजा के सुरक्षा उपप्रमुख जनरल नाबील फराह की मौत हो गई. केर्दास्साह के रेगिस्तानी हिस्सों के आसपास सैन्य और पुलिसिया वाहनों के घूमने के कारण ग्रामीण क्षेत्र के उपर अश्रुगैस के गाढ़े बादल टेलीविजन फुटेज में दिखाई पडे.