Loading election data...

मिस्र की अदालत ने मुहम्मद मोर्सी पर अंतिम फैसला 16 जून तक टाला

काहिरा : इजिप्ट के एक स्थानीय कोर्ट ने पूर्व राष्ट्रपति मुहम्मद मोर्सी के मुकदमे के मामले में दिए जाने वाले अंतिम फैसले को टाल दिया है. इस मामले की सुनवाई कर रहे जज ने अपना फैसला 16 जून तक के लिए टाल दिया है. अल जजीरा न्यूज ने इस बारे में खबर देते हुए बताया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 2, 2015 5:44 PM
काहिरा : इजिप्ट के एक स्थानीय कोर्ट ने पूर्व राष्ट्रपति मुहम्मद मोर्सी के मुकदमे के मामले में दिए जाने वाले अंतिम फैसले को टाल दिया है. इस मामले की सुनवाई कर रहे जज ने अपना फैसला 16 जून तक के लिए टाल दिया है.
अल जजीरा न्यूज ने इस बारे में खबर देते हुए बताया है कि आज मोर्सी जब उनकी मृत्यु दंड की सजा को लेकर हो रही सुनवाई के लिए कोर्ट रूम में पहुंचे, तो वहां पर उपस्थित मोर्सी समर्थकों ने मिस्र की सेना के खिलाफ नारे लगाने शुरू कर दिए.
गौरतलब है कि मिस्र की एक अदालत ने पिछले महीने ही मोर्सी को साल 2011 जेल तोड़कर भागने और लोगों को उकसाने के लिए मौत की सजा दी थी. मोर्सी के साथ ही अन्य 105 लोगों को भी सजा दी थी.
फैसला देने के बाद अदालत ने कहा था कि मोर्सी और अन्य सभी दोषियों की सजा का मामला मिस्र के सबसे बड़े धार्मिक मुफ्ती के पास अनुमति के लिए भेजा जायेगा.
इजिप्ट में मुहम्मद मोर्सी और उनके मुस्लिम ब्रदरहुड पर रोक लगा दी है. ऐसा उनके समर्थकों के हिंसक प्रदर्शन की वजह से किया गया है. हिंसा के इल्जाम में हजारों मुस्लिम ब्रदरहुड के समर्थकों को गिरफ्तार भी किया जा चुका है.

Next Article

Exit mobile version