इराक में सुन्नी मस्जिद में विस्फोट, 18 की मौत

सामरा (इराक) : इराक की एक सुन्नी मस्जिद में नमाज के लिए एकत्रित लोगों को निशाना बनाकर हुए दो बम विस्फोटों में 18 लोगों की मौत हो गई जबकि अन्य हमलों में तीन की मौत हुई. सूत्रों ने कहा कि बगदाद के उत्तर में स्थित सामरा के पास मुसब बिन उमर मस्जिद में दो बम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 20, 2013 6:21 PM

सामरा (इराक) : इराक की एक सुन्नी मस्जिद में नमाज के लिए एकत्रित लोगों को निशाना बनाकर हुए दो बम विस्फोटों में 18 लोगों की मौत हो गई जबकि अन्य हमलों में तीन की मौत हुई.

सूत्रों ने कहा कि बगदाद के उत्तर में स्थित सामरा के पास मुसब बिन उमर मस्जिद में दो बम विस्फोट में 21 लोग घायल भी हुए. आतंकवादियों ने इस साल सुन्नी और शिया मस्जिदों में कई हमले किये हैं जिससे वर्ष 200607 वाली जातीय हिंसा भड़कने की आशंका बढ़ गई है.

फरवरी 2006 में सामरा की ही एक शिया मस्जिद में बर्बर हिंसा हुई थी. आज के बम विस्फोटों से एक दिन पूर्व बगदाद में 10 युवकों की लाशें मिली थीं. उनकी गोली मारकर हत्या की गई थी.

सामरा के पश्चिम क्षेत्र में मोर्टार हमले में एक युवती की मौत हो गई जबकि उसके परिवार के दो अन्य सदस्य घायल हो गये. उधर, किरकुक प्रांत में बंदूकधारियों ने एक सैनिक का अपहरण करके उसकी हत्या कर दी जबकि बाकुबा शहर में सड़क किनारे हुए बम विस्फोट में एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि तीन अन्य घायल हैं.

Next Article

Exit mobile version