रॉकेट हमलों के जवाब में इस्राइली लड़ाकू जहाजों ने गाजा पर शुरू किए हवाई हमले

यरुशलम : फलस्तीनियों की ओर से हुए रॉकेट हमले के बाद इस्राइल के लडाकू विमानों ने आज गाजा पट्टी में कई उग्रवादी ठिकानों पर बमबारी की. फलस्तीनी रक्षा सूत्रों ने कहा कि हमलों में कोई हताहत नहीं हुआ है. उन्होंने बताया कि हमलों में गाजा सिटी में हमास की सैन्य शाखा इजादीन अल कमस बिग्रेड […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 4, 2015 1:36 PM
यरुशलम : फलस्तीनियों की ओर से हुए रॉकेट हमले के बाद इस्राइल के लडाकू विमानों ने आज गाजा पट्टी में कई उग्रवादी ठिकानों पर बमबारी की. फलस्तीनी रक्षा सूत्रों ने कहा कि हमलों में कोई हताहत नहीं हुआ है.
उन्होंने बताया कि हमलों में गाजा सिटी में हमास की सैन्य शाखा इजादीन अल कमस बिग्रेड के तीन प्रशिक्षण शिविरों को निशाना बनाया गया. चौथा हमला दक्षिणी शहर खान यूनिस में किया गया.
इस्राइली सेना ने एक बयान में कहा कि कुल तीन हमले किए गए. बयान में निशाना बनाई गई जगहों के बारे में नहीं बताया गया. इसमें कहा गया कि गाजा पट्टी से कल दक्षिणी इस्राइल में दो रॉकेट दागे गए जो दक्षिणी शहर अशकेलोन और नेतिवोत कस्बे में गिरे. किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.
बयान में कहा गया, इन हमलों के जवाब में इस्राइली रक्षा बलों ने गाजा पट्टी में तीन आतंकी ठिकानों पर हमला किया.

Next Article

Exit mobile version