22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चीन की दोहरी नीति : पीओके में चीनी परियोजना का किया बचाव, दक्षिण चीन सागर में भारत की परियोजना पर जताया विरोध

बीजिंग : चीन ने एक बार फिर से दक्षिण एशिया में अपनी दादागिरी दिखाते हुए भारत के साथ अपनी दोहरी नीति दिखाई है. पहलेचीन ने दक्षिण चीन सागर में भारत के तेल उत्खनन का विरोध किया है क्योंकि यह विवादित क्षेत्र है लेकिन दूसरी ओर वही चीन पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर के रास्ते 46 अरब डालर […]

बीजिंग : चीन ने एक बार फिर से दक्षिण एशिया में अपनी दादागिरी दिखाते हुए भारत के साथ अपनी दोहरी नीति दिखाई है. पहलेचीन ने दक्षिण चीन सागर में भारत के तेल उत्खनन का विरोध किया है क्योंकि यह विवादित क्षेत्र है लेकिन दूसरी ओर वही चीन पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर के रास्ते 46 अरब डालर की महत्वाकांक्षी आर्थिक गलियारा योजना को आजीविका से जुडी परियोजना करार देते हुये उसका बचाव कर रहा है.
विदेश मंत्रालय में एशियाई मामलों के उप महानिदेशक हुआंग शिलियान के मुताबिक भारत और चीन दोनों ही दक्षिण चीन सागर में नौवहन की स्वंतत्रता की वकालत करते हैं. इस पर कोई मतभेद नहीं है.
हुआंग ने यहां भारतीय संवाददाताओं के एक शिष्टमंडल से कहा कि चीन की कंपनी यदि एक दक्षिण एशियाई पडोसी के साथ विवावादस्पद क्षेत्र में काम करने जाती है तो भारत इसके खिलाफ प्रतिक्रिया करेगा. इसी तरह भारत की कंपनी ओएनजीसी द्वारा वियतनाम के दावे वाले दक्षिण चीन सागर में स्थित तेल कूपों में उत्खनन में भागीदारी पर चीन आपत्ति जताता है.
ओएनजीसी को वियतनाम से तेल उत्खनन अनुबंध मिला है और चीन ने अतीत में विवादास्पद क्षेत्र में पडने वाली वियतनाम की तेल उत्खनन परियोजना में भारत की सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियों की भागीदारी पर आपत्ति जताई है.
भारत ने इन परियोजनाओं का यह कहते हुए बचाव किया कि वे पूरी तरह से वाणिज्यिक परियोजनाएं हैं और इनका राजनीतिकरण करने की जरुरत नहीं है. चीन ने पूरे दक्षिण चीन सागर पर संप्रभुता का दावा किया है जिस पर वियतनाम, फिलिपीन, मलेशिया, ब्रुनेई और ताइवान ने आपत्ति जताई है.
यह पूछने पर कि यही सिद्धांत पाक अधिकृत कश्मीर में बनाई जाने वाली परियोजना पर क्यों नहीं लागू हो सकता जो एक वाणिज्यिक परियोजना है, हुआंग ने कहा कि इस क्षेत्र से जुडा मामला काफी पुराने समय से छूटा हुआ मामला है.
उन्होंने कहा, हम भारतीय पक्ष की चिंता जानते हैं और वे परियोजनाएं राजनीतिक नहीं हैं. वे लोगों की आजीविका के लिए है. चीन का इस क्षेत्र में कोई वाणिज्यिक परिचालन नहीं है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें