पाकिस्तान ने 11 प्रतिशत बढ़ाया अपना रक्षा बजट
इस्लामाबादः पाकिस्तान सरकार ने अपने रक्षा बजट में 80 अरब रूपये का इजाफा किया है. इससे पहले पाकिस्तान का रक्षा बजट 700 अरब रुपये का था जो अब बढ़कर 780 अरब का हो गया. पिछले साल की तुलना में यह 11 प्रतिशत अधिक है. पाकिस्तान की रक्षा बजट में बढोत्तरी का कारण उत्तर पश्चिम में […]
इस्लामाबादः पाकिस्तान सरकार ने अपने रक्षा बजट में 80 अरब रूपये का इजाफा किया है. इससे पहले पाकिस्तान का रक्षा बजट 700 अरब रुपये का था जो अब बढ़कर 780 अरब का हो गया. पिछले साल की तुलना में यह 11 प्रतिशत अधिक है. पाकिस्तान की रक्षा बजट में बढोत्तरी का कारण उत्तर पश्चिम में तालिबान से जारी संघर्ष को माना जा रहा है.
पाकिस्तान में रक्षा बजट में हुई बढोत्तरी को भारत भी दूसरे नजरिये से देख रहा है. पाकिस्तान अपनी सेना को मजबूत करने और दूसरे देशों से अत्याधुनिक हथियार खरीदने की तरफ विशेष ध्यान दे रहा है. पाकिस्तान की बढ़ती सैन्य शक्ति भारत के लिए भी चिंता का विषय है. वित्त मंत्री इशाक दार ने 2015-16 का बजट पेश किया.