चीन में जहाज डूबने की घटना में मृतकों की संख्या बढकर 345 हुई
जियानली: चीन की यांग्त्सी नदी में जहाज डूबने की घटना में 100 से ज्यादा और शव मिलने के साथ ही मृतकों की संख्या बढकर आज 345 हो गई. देश में पिछले 70 साल में सबसे भीषण समुद्री त्रसदी मानी जा रही इस घटना में अभी भी 100 से अधिक लोग लापता हैं. सरकारी शिन्हुआ समाचार […]
जियानली: चीन की यांग्त्सी नदी में जहाज डूबने की घटना में 100 से ज्यादा और शव मिलने के साथ ही मृतकों की संख्या बढकर आज 345 हो गई. देश में पिछले 70 साल में सबसे भीषण समुद्री त्रसदी मानी जा रही इस घटना में अभी भी 100 से अधिक लोग लापता हैं.
सरकारी शिन्हुआ समाचार एजेंसी की खबर के अनुसार, मरने वालों की संख्या बढकर 345 हो गई है. यात्रियों और चालक दल के 456 लोगों को लेकर जा रहा यह जहाज एक जून को डूब गया था. सिर्फ 14 लोग जीवित बच निकले हैं. जहाज में सवार पर्यटकों में अधिकतर बुजुर्ग थे. बताया जाता है कि ‘द ईस्टर्न स्टार’ नामक यह जहाज सोमवार की रात मध्य चीन के हुबेई प्रांत में जियानली में तूफान में फंसकर तुरंत की डूब गया.
हादसे में जीवित बचे लोगों में जहाज का कप्तान और मुख्य इंजीनियर शामिल हैं जो तैरकर बच निकले. यात्रियों के 1,200 से ज्यादा रिश्तेदार अपने प्रियजनों को श्रद्धांजलि देने के लिए यहां इकट्ठा हुए। शवों को सुपुर्द किए जाने के पहले अधिकारी डीएनए जांच करा रहे हैं.