अब रासायनिक हथियार बनाने की तैयारी में इस्लामिक स्टेट

पर्थ: आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट अब रासायनिक हथियार बनाने की तैयारी में है. प्राप्त जानकारी के अनुसार इसके लिए आइएस टेक्निकल स्टाफ और हमलावारों की भर्तियां भी शुरू कर चुका है. आस्ट्रेलिया के विदेश मंत्री जूली विशप के अनुसार इस्लामिक स्टेट हथियार बनाने के लिए प्रशिक्षित प्रोफेशनलों की भर्ती कर रहा है. समाचार चैनल एबीसी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 7, 2015 11:23 AM

पर्थ: आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट अब रासायनिक हथियार बनाने की तैयारी में है. प्राप्त जानकारी के अनुसार इसके लिए आइएस टेक्निकल स्टाफ और हमलावारों की भर्तियां भी शुरू कर चुका है.

आस्ट्रेलिया के विदेश मंत्री जूली विशप के अनुसार इस्लामिक स्टेट हथियार बनाने के लिए प्रशिक्षित प्रोफेशनलों की भर्ती कर रहा है.
समाचार चैनल एबीसी के मुताबिक, आस्ट्रेलिया के विदेश मंत्री जॉन विशप ने कहा कि आज आइएस सबसे बड़ा चुनौती बना हुआ है.
बिशप ने कहा कि IS द्वारा क्लोरीन का इस्तेमाल और टेक्निकल तौर पर प्रशिक्षित पेशेवरों की भर्ती गंभीर खतरा बना हुआ है. उन्होंने कहा कि आतंकी समूह आइएस अपने विक्षीप्त उद्देश्यों को पूरा करने के लिए कुछ भी कर सकता है.
गौरतलब है इससे पहले यह खबर आयी थी कि इस्लामिक स्टेट पाकिस्तान के भ्रष्ट सैनिक अफसरों को रिश्वत देकर परमाणु हथियार हासिल करने की तैयारी कर रहा है.

Next Article

Exit mobile version