नेपाल में भूकंप का हल्का झटका
काठमांडू: काठमांडू घाटी और नेपाल के अन्य जिलों में आज सुबह भूकंप का हल्का झटका महसूस किया गया. नेपाल में यह भूकंप ऐसे समय आ रहा है जब 25 अप्रैल को आये भयावह भूकंप के बाद जनजीवन धीरे – धीरे सामान्य होने की दिशा में बढ रहा है. नेशनल सीस्मोलॉजिकल सेंटर के अनुसार सुबह 11:02 […]
काठमांडू: काठमांडू घाटी और नेपाल के अन्य जिलों में आज सुबह भूकंप का हल्का झटका महसूस किया गया. नेपाल में यह भूकंप ऐसे समय आ रहा है जब 25 अप्रैल को आये भयावह भूकंप के बाद जनजीवन धीरे – धीरे सामान्य होने की दिशा में बढ रहा है. नेशनल सीस्मोलॉजिकल सेंटर के अनुसार सुबह 11:02 बजे 4.6 तीव्रता का भूकंप का झटका महसूस किया गया जिसका केंद्र सिंधुपालचौक जिले में था.
इस तरह से 25 अप्रैल को आये विनाशकारी भूकंप के बाद नेपाल में अब तक कुल 301 झटके महसूस किये गये हैं जिनकी तीव्रता चार या इससे ज्यादा थी. नेपाल में भूकंप से अब तक करीब 9000 लोग मारे जा चुके हैं और हजारों अन्य विस्थापित हो गये.