11.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आतंकी इलाके से बाहर निकल रहे 88 ईसाइयों को आईएस ने बंधक बनाया

आतंकी संगठन आईएस (इस्लामिक स्टेट) ने 88 एरिट्रियन ईसाइयों को अगवा कर लिया है. इस खबर की अमेरिकी रक्षा मंत्रालय ने भी पुष्टि की है. खबरों की मानें तो यह सभी लोग आतंक प्रभावी इलाके को छोड़कर यूरोप आ रहे थे तभी रास्ते में उन्हें अगवा कर लिया. इन सभी लोगों को लीबिया के त्रिपोली […]

आतंकी संगठन आईएस (इस्लामिक स्टेट) ने 88 एरिट्रियन ईसाइयों को अगवा कर लिया है. इस खबर की अमेरिकी रक्षा मंत्रालय ने भी पुष्टि की है. खबरों की मानें तो यह सभी लोग आतंक प्रभावी इलाके को छोड़कर यूरोप आ रहे थे तभी रास्ते में उन्हें अगवा कर लिया.

इन सभी लोगों को लीबिया के त्रिपोली शहर से अगवा किया है. तीन लोग किसी तरह इससे बच निकलने में कामयाब रहे उन लोगों ने हादसे की जानकारी देते हुए बताया कि उन्हें रास्ते में रोका गया और आतंकियों ने कुरान की आयतों के विषय में पूछा जिन लोगों ने आयतों की जानकारी नहीं दी उन्हें वो अपने साथ ले गये और मुसलमानों को जाने दिया.
गैर मुस्लिम लोग अभी भी आतंक के क्षेत्रों से निकलने की कोशिश कर रहे है. लेकिन कई लोग आईएस के कब्जे में आकर अपनी जान गंवा रहे है. ईसाई शरणार्थियों के लिए काम करने वाली संस्था के एक सदस्य ने बताया कि मुस्लिम और ईसाई को अलग- अलग करके उन्हें दूसरे ट्रक में ले जाया गया. उन्होंने महिलाओं को भी अलग- अलग कर दिया.
आईएस ने पहले भी एथिपियाई ईसाई को अगवा करके उनका सिर कलम कर दिया था. इसके अलावा आईएस ने ऐसे कई वीडियो जारी किये है जिनमें लोगों का सिर कलम करते हुए वीडियो जारी किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें