व्हाइट हाउस में बम की खबर से अफरातफरी, फोन पर मिली बम होने की झूठी खबर

वाशिंगटन : व्हाइट हाउस दुनिया में सबसे सुरक्षित स्थानों में से एक माना जाता है. व्हाइट हाउस में उस वक्त हंगामा मच गया जब प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान व्हाइट हाउस के मीडिया कक्ष में बम होने की खबर किसी ने फोन पर दी. इस खबर से पत्रकारों के बीच अफरा तफरी मच गयी और आनन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 10, 2015 11:54 AM

वाशिंगटन : व्हाइट हाउस दुनिया में सबसे सुरक्षित स्थानों में से एक माना जाता है. व्हाइट हाउस में उस वक्त हंगामा मच गया जब प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान व्हाइट हाउस के मीडिया कक्ष में बम होने की खबर किसी ने फोन पर दी. इस खबर से पत्रकारों के बीच अफरा तफरी मच गयी और आनन फानन में मीडिया कक्ष को खाली करवाया गया.

राष्ट्रपति के प्रवक्ता जोश अर्नेस्ट मीडिया कक्ष में संवाददाताओं को संबोधित कर रहे थे. इसी बीच फोन करके किसी ने खबर दी की व्हाइट हाउस में बम है. प्रेस कॉन्फ्रेस के बीच में ही पत्रकारों को जगह खाली करने के लिए कहा गया और पूरे कक्ष की जांच की गयी. जांच के बाद कहीं बम नहीं मिला. लगभग आधे घंटे के बाद पत्रकारों को दोबारा कक्ष में आने की अनुमति दी गयी. जिस वक्त जांच की जा रही थी उस वक्त राष्ट्रपति और उनका पूरा परिवार घर के अंदर ही था.
इस घटना की विस्तार से जानकारी देते हुए सीक्रेट सर्विस के प्रवक्ता ब्रायन लियरी ने बताया कि बम की खबर मिलने के बाद हमें व्हाइट हाउस के मीडिया कक्ष को खाली करवाना पड़ा. हमने पूरी जांच के बाद दोबारा लोगों को जाने की अनुमति दी. अब अधिकारी यह जांच करने में लगे हैं कि यह फोन कहां से आया.

Next Article

Exit mobile version