नैरोबी हमला : केन्याई सेना का दावा ज्यादातर बंधक छुड़ाये गये
नैरोबी : केन्या में नैरोबी स्थित एक शॉपिंग मॉल में इस्लामी बंदूकधारियों द्वारा बंधक बनाये गये अधिकतर लोगों को छुड़ा लिया गया है और मॉल परिसर का अधिकांश हिस्सा अब सुरक्षित है.यह जानकारी केन्या की सेना ने दी. केन्या रक्षा बलों ने कल ट्विटर पर घटना से जुड़ी ताजा जानकारी देते हुए कहा, हम सभी […]
नैरोबी : केन्या में नैरोबी स्थित एक शॉपिंग मॉल में इस्लामी बंदूकधारियों द्वारा बंधक बनाये गये अधिकतर लोगों को छुड़ा लिया गया है और मॉल परिसर का अधिकांश हिस्सा अब सुरक्षित है.यह जानकारी केन्या की सेना ने दी.
केन्या रक्षा बलों ने कल ट्विटर पर घटना से जुड़ी ताजा जानकारी देते हुए कहा, हम सभी बंधकों को जीवित बचाना चाहते हैं और इस वजह से यह अभियान खतरनाक है. उन्होंने कहा, इस संकट को जल्द खत्म करने के लिए सभी कोशिशें की जा रही हैं. सेना ने कहा कि वेस्टगेट मॉल के अंदर ताजा संघर्ष में उसके चार सैनिक घायल हो गए.
शनिवार को मध्याह्न में अलकायदा से जुड़े सोमालिया के शबाब आतंकवादी समूह के हमलावर मॉल में घुस गए थे. अधिकारियों ने कहा कि हमले में कम से कम 68 लोग मारे गये हैं और 200 अन्य घायल हुए हैं.