इस्लामाबाद: पाकिस्तान ने कुछ बड़े आतंकी मामलों में कथित रुप से शामिल पांच अमेरिकी नागरिकों सहित 49 कैदियों को उच्च सुरक्षा वाले फैसलाबाद केंद्रीय कारागार में स्थानांतरित किया है.
पाकिस्तानी दैनिक ‘द डाउन’ में आज प्रकाशित एक रिपोर्ट के मुताबिक, रावलपिंडी के अदियाला जेल से फैसलाबाद जेल स्थानांतरित किए गए ये 49 कैदी विभिन्न आतंकी हमलों में शामिल थे. इन कैदियों में जनरल (सेवानिवृत) परवेज मुशर्रफ और पूर्व प्रधानमंत्री शौकत अजीज पर हुए हमलों में कथित रुप से शामिल आतंकी भी हैं.
इसके अलावा सरगोधा एयर बेस पर हुए हमले में कथित रुप से शामिल पांच अमेरिकी नागरिकों को भी स्थानांतरित किया गया. दिसंबर 2009 में पाकिस्तानी कानून प्रवर्तन एजेंसियों ने सरगोधा में एक छापे के दौरान इन्हें गिरफ्तार किया था. फैसलाबाद जेल के अधिकारियों ने बताया कि इन 49 कैदियों को उच्च सुरक्षा वाले बैरकों में रखा गया है.