हाफिज सईद ने भारत को दी हमले की धमकी

इस्लामाबादः आतंकी हाफिज सईद एक बार फिर भारत के खिलाफ जहर उगलने के कारण खबरों में है. इस बार जमात- उद- दावा के प्रमुख हाफिज सईद ने भारत पर सीधे हमले की धमकी दी है. हाफिज ने कहा, एशिया की शांति के लिए भारत को खत्म करना जरूरी है. हाफिज ने भारत की व्यवसायिक नीति […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 13, 2015 11:22 AM

इस्लामाबादः आतंकी हाफिज सईद एक बार फिर भारत के खिलाफ जहर उगलने के कारण खबरों में है. इस बार जमात- उद- दावा के प्रमुख हाफिज सईद ने भारत पर सीधे हमले की धमकी दी है. हाफिज ने कहा, एशिया की शांति के लिए भारत को खत्म करना जरूरी है. हाफिज ने भारत की व्यवसायिक नीति का भी विरोध करते हुए कहा, भारत को इससे काफी नुकसान उठाना पड़ा है. लेकिन अब बहुत हो चुका पानी सिर से ऊपर जा चुका है.

हाफिज ने कहा, दुनिया और एशिया की शांति के लिए भारत को मारना जरूरी है. इनके रहते शांति कायम नहीं हो सकती है. भारत को आतंक की फैक्ट्री करार देते हुए हाफिज ने कहा, भारत की आर्थिक नीति ही इसके इरादों को जाहिर करने के लिए काफी है. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री को इन नीतियों के विरोध में संयुक्त राष्ट्र में आवाज उठानी चाहिए. जिस तरह का बयान भारत के प्रधानमंत्री ने ढाका में दिया है वही उनके मंसूबों को जाहिर करने के लिए काफी है किसी अन्य सबूत की जरूरत नहीं है.

पाकिस्तान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दिये बयान पर हाफिज सईद ने कड़ी आपत्ति जतायी. यह पहली बार नहीं है जब आतंकी हाफिज सईद ने भारत के लिए इस तरह के शब्दों का इस्तेमाल किया है. इससे पहले भी उसने भारत के खिलाफ आग उगला है.

Next Article

Exit mobile version