13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ब्रिटिश स्कूल ने बच्चों के रोजा रखने पर लगाई रोक

लंदन : ब्रिटेन में प्राथमिक स्कूल ट्रस्ट ने अपने चार स्कूलों में रमजान के महीने में मुस्लिम बच्चों के रोजा रखने पर रोक लगा दी है. उसका कहना है कि इससे बच्चों की सेहत को नुकसान पहुंचेगा तथा इस्लाम में बच्चों के रोजा रखने की मनाही है. पूर्वी लंदन में लॉयन एकैडमी ट्रस्ट के बार्कले […]

लंदन : ब्रिटेन में प्राथमिक स्कूल ट्रस्ट ने अपने चार स्कूलों में रमजान के महीने में मुस्लिम बच्चों के रोजा रखने पर रोक लगा दी है. उसका कहना है कि इससे बच्चों की सेहत को नुकसान पहुंचेगा तथा इस्लाम में बच्चों के रोजा रखने की मनाही है.

पूर्वी लंदन में लॉयन एकैडमी ट्रस्ट के बार्कले प्राइमरी स्कूल ने मुस्लिम अभिभावकों को पत्र भेजकर कहा है कि अगर बच्चों को भोजन और पानी से दूर रखा गया तो उनकी सेहत खराब हो सकती है. इस पत्र पर 10 जून की तारीख दी हुई है. इस बार यहां 17 जून से रमजान शुरु हो रहा है और आजकल काफी गर्मी है. यह समय स्कूलों के लिए काफी व्यस्त कार्यक्रमों वाला होता है. इस दौरान स्कूलों में खेल तथा दूसरे आयोजन होते हैं.

ब्रार्कले प्राइमरी स्कूल के अलावा इस ट्रस्ट के तीन अन्य स्कूलों में बच्चों के रोजा रखने पर पाबंदी रहेगी. ये तीन अन्य स्कूल साइबर्न प्राइमरी स्कूल, थॉमस गैम्वेल प्राइमरी स्कूल और बु्रक हाउस प्राइमरी स्कूल हैं. ट्रस्ट के इस कदम की मुस्लिम समुदाय ने आलोचना की है. मुस्लिम एसोसिएसन ऑफ ब्रिटेन (एमएबी) ने कहा कि कम उम्र के लोगों को रोजा नहीं रखने को लेकर इस्लाम के भीतर पर्याप्त नियम हैं और यह फैसला करने का हक मां-बाप का है कि उनका बच्चा रोजा रखेगा या नहीं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें