बंकर रॉय और मलाला युसुफजई को मिलेगा शीर्ष अमेरिकी पुरस्कार

न्यूयार्क : भारतीय अर्थशास्त्री बंकर रॉय और पाकिस्तान की किशोर शिक्षा कार्यकर्ता मलाला युसुफजई को इस साल के प्रतिष्ठित ‘क्लिंटन ग्लोबल सिटिजन अवार्ड’ से सम्मानित किया जाएगा.रॉय बेयरफुट कॉलेज के संस्थापक रहे हैं जो 40 साल से अधिक समय से ग्रामीण समुदायों की समस्याओं का निवारण उपलब्ध कराते रहे हैं.बेयरफुट के कार्यों के परिणामस्वरुप दस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 24, 2013 11:04 AM

न्यूयार्क : भारतीय अर्थशास्त्री बंकर रॉय और पाकिस्तान की किशोर शिक्षा कार्यकर्ता मलाला युसुफजई को इस साल के प्रतिष्ठित ‘क्लिंटन ग्लोबल सिटिजन अवार्ड’ से सम्मानित किया जाएगा.रॉय बेयरफुट कॉलेज के संस्थापक रहे हैं जो 40 साल से अधिक समय से ग्रामीण समुदायों की समस्याओं का निवारण उपलब्ध कराते रहे हैं.

बेयरफुट के कार्यों के परिणामस्वरुप दस लाख लीटर बारिश के पानी को संरक्षित कर उन्हें पीने के पानी के लायक बनाया जाता है और फिर उस पानी को पूरे विश्व में 1,300 समुदायों के 239,000 स्कूली बच्चों के पीने के लिए उपलब्ध कराया जाता है.

‘बेयरफुट’ का कार्य एक सिद्ध समुदाय आधारित मॉडल पर आधारित है, जिसके जरिए वैश्विक गरीबी को कम करने के उद्देश्य से सुदूरवर्ती इलाकों और ग्रामीण इलाकों में उर्जा और पानी की मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराई जाती हैं.

गार्डियन अख्बार ने रॉय का नाम उन 50 पर्यावरणविदों में रखा है जो इस ग्रह को बचा सकते हैं. टाइम पत्रिका ने उन्हें विश्व के 100 सर्वाधिक प्रभावशाली लोगों की फेहरिस्त में रखा है.

समुदाय के मॉडल, प्रबंधन और आर्थिक रुप से सक्षम घरेलू सौर उर्जा प्रणाली का प्रणाली का इस्तेमाल 54 से अधिक देशों में इस्तेमाल किया जा रहा है. इससे 600 से अधिक महिला बेयरफुट सौर इंजीनियरों को अधिकारसंपन्न बनाया गया और भारत, अफ्रीका, लैटिन अमेरिका, प्रशांत महासागर क्षेत्र और एशिया क्षेत्र के करीब 1,650 समुदायों के 450,000 लोगों को स्वच्छ उर्जा उपलब्ध कराई जा रही है.

लड़कियों की शिक्षा के लिए आवाज उठाने वाली 16 वर्षीय युसूफजई लगभग एक साल पूर्व तालिबान हमले की शिकार हुई थी. उन्होंने दुनियाभर में शिक्षा के प्रचार प्रसार के लिए मलाला फंड की स्थापना की.

ये पुरस्कार एक विशेष समारोह में कल न्यूयार्क सिटी में क्लिंटन ग्लोबल इनिशिएटिव की वार्षिक बैठक में दिया जाएगा. वहां एक हजार से अधिक व्यवसायी, सरकारी और नागरिक समुदाय के नेता शामिल होंगे.

दूरदर्शी नेतृत्व, प्रभावी प्रदर्शन और वैश्विक मुद्दों को सुलझाने के लिए किए गए प्रभावी कार्यों को सम्मानित के उद्देश्य से क्लिंटन ग्लोबल सिटिजन अवार्ड को वर्ष 2007 में शुरु किया गया था.

Next Article

Exit mobile version