डिजाइनर डोनाटेला वर्सेस का मानना है कि सेक्सी परिधान आत्मविश्वास बढ़ाते हैं क्योंकि ये काया को लेकर महिलाओं की खुशी को दर्शाते हैं.कांटैक्टयूजिक के अनुसार गत शुक्रवार को 58 वर्षीय फैशन डिजाइनर ने मिलान फैशन वीक में छोटे कपड़ों का नया कलेक्शन पेश किया.
उन्होंने कहा, ‘‘जब आप कुछ खास किस्म के कपड़े पहनकर आश्वस्त होते हैं तो आप अधिक विश्वास से भरे होते हैं. आपके भीतर अपने विचारों और मतों को प्रकट करने का साहस होता है.’’