ब्लैकबेरी को खरीदेगा फायरफैक्स

टोरंटो : नोकिया के बाद ब्लैकबेरी भी बिकने को तैयार है. ब्लैकबेरी के सबसे बड़े शेयरधारक फेयरफैक्स फाइनेंशियल होल्डिंग लिमिटेड के नेतृत्व में कंपनियों का एक दल 4.7 अरब डॉलर यानी करीब 300 अरब रूपए में ब्लैकबेरी को खरीद सकता है.ब्लैकबेरी की सबसे बड़ी शेयर होल्डर कनाडा की कंपनी फेयरफैक्स है, जिसके पास 10 फीसदी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 24, 2013 12:19 PM

टोरंटो : नोकिया के बाद ब्लैकबेरी भी बिकने को तैयार है. ब्लैकबेरी के सबसे बड़े शेयरधारक फेयरफैक्स फाइनेंशियल होल्डिंग लिमिटेड के नेतृत्व में कंपनियों का एक दल 4.7 अरब डॉलर यानी करीब 300 अरब रूपए में ब्लैकबेरी को खरीद सकता है.ब्लैकबेरी की सबसे बड़ी शेयर होल्डर कनाडा की कंपनी फेयरफैक्स है, जिसके पास 10 फीसदी शेयर हैं. फेयरफैक्स फाइनैंशल होल्डिंग्स के सीईओ भारतीय मूल के प्रेम वत्स हैं. फेयरफैक्स की अगुआई कंपनियों के एक ग्रुप ने हर शेयर के लिए 9 डॉलर की पेशकश की है.

ब्लैकबेरी ने कहा है कि वह फेयरफैक्स से बातचीत जारी रखेगी लेकिन दूसरे विकल्पों के लिए भी रास्ता खुला है. सारी जानकारी मिलने के बाद 4 नवंबर को इस बारे में ऐलान होने की उम्मीद है.

उल्लेखनीय है कि हाल ही में कंपनी ने घाटा कम करने के लिए साढ़े चार हज़ार नौकरियां खत्म करने की घोषणा की थी. जानकारों का कहना है कि ब्लैकबेरी का हार्डवेयर बिजनेस कुछ खास नहीं है, लेकिन कंपनी के पास कुछ पेटेंट हैं. वायरलेस टेक्नोलॉजी का पेटेंट इनमें से एक है जो हाल के वर्षों में खासा उपयोगी साबित हुआ है.

Next Article

Exit mobile version