श्रीलंकाई जेल में बंद मछुआरों की रिहाई की मांग के लिए अन्नाद्रमुक का विरोध प्रदर्शन
चेन्नई : अन्नाद्रमुक श्रीलंकाई जेल में बंद 16 मछुआरों की रिहाई की मांग के लिए 26 सितंबर को कराईकल में विरोध प्रदर्शन करेगी.पार्टी सुप्रीमो जयललिता ने बताया कि मछुआरे 50 से अधिक दिनों से जेल में बंद है. उनमें से 13 को रिहा कर दिया गया है लेकिन उनकी नौकाएं अब भी लौटाई नहीं गई […]
चेन्नई : अन्नाद्रमुक श्रीलंकाई जेल में बंद 16 मछुआरों की रिहाई की मांग के लिए 26 सितंबर को कराईकल में विरोध प्रदर्शन करेगी.पार्टी सुप्रीमो जयललिता ने बताया कि मछुआरे 50 से अधिक दिनों से जेल में बंद है. उनमें से 13 को रिहा कर दिया गया है लेकिन उनकी नौकाएं अब भी लौटाई नहीं गई हैं.
उन्होंने एक बयान में कहा कि अन्नाद्रमुक केंद्र और पुडुचेरी सरकार से मछुआरों और उनकी नौकाओं को छुड़ाने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाने की मांग करेगी और कराईकल कलेक्ट्रेट के बाहर विरोध प्रदर्शन करेगी.