बुजुर्गों के उत्पीड़न में चीन सबसे आगे, भारत में बुजुर्गों का सम्‍मान सबसे अधिक : स्टडी

वाशिंगटन : बुजुर्गों के साथ उत्पीडन की आशंका एशिया के दूसरे देशों के मुकाबले भारत में सबसे कम होती है. एक नए अध्ययन में कहा गया है कि भारत में 14 फीसदी बुजुर्गों के सामने मानसिक, शारीरिक और यौन उत्पीडन तथा वित्तीय शोषण का सामना करने की आशंका होती है. एशिया की सबसे बडी अर्थव्यवस्था […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 16, 2015 6:24 PM

वाशिंगटन : बुजुर्गों के साथ उत्पीडन की आशंका एशिया के दूसरे देशों के मुकाबले भारत में सबसे कम होती है. एक नए अध्ययन में कहा गया है कि भारत में 14 फीसदी बुजुर्गों के सामने मानसिक, शारीरिक और यौन उत्पीडन तथा वित्तीय शोषण का सामना करने की आशंका होती है.

एशिया की सबसे बडी अर्थव्यवस्था वाले देश चीन में यह आंकडा 36 फीसदी है. शोधकर्ताओं का कहना है कि एशिया में बुजुर्ग लोगों के उत्पीडन की आशंका सबसे अधिक चीन में (36 फीसदी) और सबसे कम भारत में (14 फीसदी) में है. अध्ययन में पाया गया कि सामुदायिक स्तर पर बुजुर्गों के साथ उत्पीडन की आशंका अधिक होती है. उत्तर एवं दक्षिण अमेरिका में किए गए अध्ययन में पाया गया कि वहां बुजुर्गों के उत्पीडन का प्रतिशत 10 से 47 फीसदी के बीच है.
यूरोप के अध्ययन के अनुसार बुजुर्गों के उत्पीडन की आशंका सबसे कम दो फीसदी आयरलैंड में और सबसे अधिक 61 फीसदी क्रोशिया में होती है. अफ्रीका में बुजुर्गों के साथ उत्पीडन की आशंका 30 से 44 फीसदी के बीच रहती है.

Next Article

Exit mobile version