कीनिया आतंकी हमला : व्‍हाइट वीडो ने खेला खूनी खेल

नैरोबी : कीनिया के मॉल में हुए आतंकी हमला के पीछे किसका हाथ हो सकता है इस पर से परदा उठता नजर आ रहा है. ऐसी आशंका व्‍यक्‍त की जा रही है कि आत्‍मघाती हमलावर कीबीवी के इशारे पर ही मॉल में हमला किया गया था. इस महिला का संबंध लंदन के मैट्रो में हुए […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 25, 2013 8:00 AM

नैरोबी : कीनिया के मॉल में हुए आतंकी हमला के पीछे किसका हाथ हो सकता है इस पर से परदा उठता नजर आ रहा है. ऐसी आशंका व्‍यक्‍त की जा रही है कि आत्‍मघाती हमलावर कीबीवी के इशारे पर ही मॉल में हमला किया गया था.

इस महिला का संबंध लंदन के मैट्रो में हुए आतंकी हमले से भी रहा है. कीनिया के अधिकारियों की माने तो हमले के पीछे महिला का ही हाथ है. महिला बुर्का पहने हुई जिसका नाम सामंथा ल्‍यूथ्‍वेट यानी व्‍हाइट वीडो. आतंक की दुनिया में महिला व्‍हाइट विडो के नाम से मशहूर है.

Next Article

Exit mobile version