अफगानिस्तान में स्थायी सैन्य ठिकाने नहीं चाहते
वाशिंगटन: अमेरिका ने अफगान राष्ट्रपति हामिद करजई के दावे को खारिज करते हुए कहा है कि वह अफगानिस्तान में स्थायी सैन्य ठिकाने नहीं चाहता है. व्हाइट हाउस के प्रेस सचिव जे कार्नी ने कल टेक्सास में अमेरिकी राष्ट्रपति के साथ यात्र कर रहे संवाददाताओं से बातचीत में कहा, ‘‘अमेरिका अफगानिस्तान कोई भी सैन्य ठिकाना नहीं […]
वाशिंगटन: अमेरिका ने अफगान राष्ट्रपति हामिद करजई के दावे को खारिज करते हुए कहा है कि वह अफगानिस्तान में स्थायी सैन्य ठिकाने नहीं चाहता है.
व्हाइट हाउस के प्रेस सचिव जे कार्नी ने कल टेक्सास में अमेरिकी राष्ट्रपति के साथ यात्र कर रहे संवाददाताओं से बातचीत में कहा, ‘‘अमेरिका अफगानिस्तान कोई भी सैन्य ठिकाना नहीं चाहता है और वर्ष 2014 के बाद कोई भी अमेरिकी उपस्थिति केवल अफगानिस्तान सरकार के आमंत्रण पर होगी और इसका उद्देश्य अफगान सुरक्षा बलों को प्रशिक्षण देना एवं अलकायदा के बचे खुचे लोगों को निशाना बनाना होगा.’’
उन्होंने कहा, ‘‘जैसा कि हमने कहा है कि हम आगे की सोच रहे हैं कि एक द्विपक्षीय सुरक्षा समझौता किया जाये जिससे अफगानिस्तान की सुविधाओं का इस्तेमाल अमेरिकी सेनाओं को करने की अनुमति मिल जाये. हम अफगानिस्तान में कोई भी स्थायी ठिकाना नहीं चाहते हैं. हम इस बारे में बहुत स्पष्ट हैं.’’
कार्नी हाल ही में करजई द्वारा दिये गये बयान के संबंध में पूछे गये सवाल का जवाब दे रहे थे. इससे पहले कल करजई ने दावा किया था कि अमेरिका, अफगानिस्तान में नौ सैन्य ठिकाने चाह रहा है और उन्होंने इसका विरोध किया है. उन्होंने कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति ने साल 2014 के बाद अफगानिस्तान में सैनिकों को लेकर कोई फैसला नहीं किया है.