संकटग्रस्त वैश्विक अर्थव्यवस्था में भारत एक चमकता सिताराः जेटली

वाशिंगटन: भारत को संकटग्रस्त वैश्विक अर्थव्यवस्था में एक चमकता सितारा बताते हुए वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा है कि नई भारत सरकार एक स्थिर, अनुमानयोग्य व पारदर्शी नीतिगत व्यवस्था की पेशकश कर रही है. इससे भारत निवेशकों के लिए निवेश की दृष्टि से आकर्षक गंतव्य बन चुका है. पिछले पांच दिन में जेटली न्यूयार्क […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 21, 2015 10:26 AM

वाशिंगटन: भारत को संकटग्रस्त वैश्विक अर्थव्यवस्था में एक चमकता सितारा बताते हुए वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा है कि नई भारत सरकार एक स्थिर, अनुमानयोग्य व पारदर्शी नीतिगत व्यवस्था की पेशकश कर रही है. इससे भारत निवेशकों के लिए निवेश की दृष्टि से आकर्षक गंतव्य बन चुका है.

पिछले पांच दिन में जेटली न्यूयार्क व वाशिंगटन में अमेरिका के शीर्ष कारोबारी व कारपोरेट नेताओं से बातचीत कर चुके हैं जेटली ने कल संवाददाताओं से कहा कि अभी तक उन्हें जो जानकारी मिली है उसके अनुसार निवेशक एक स्थिर नीति व्यवस्था चाहते हैं और भारत सरकार इसके लिए प्रतिबद्ध है.

उन्होंने कहा, वैश्विक अर्थव्यवस्था के संकट के समय में भारत एक उम्मीद की किरण है. हमारी आर्थिक वृद्धि दर सुधर रही है. राजकोषीय अनुशासन नियंत्रण में है. वित्त मंत्री ने कहा कि इस साल हम आठ प्रतिशत की वृद्धि दर का लक्ष्य कर रहे हैं, जो मौजूदा वैश्विक स्थिति में प्रभावशाली है. इसी वजह से भारत एक आकर्षक गंतव्य बना हुआ है.

न्यूयार्क और वाशिंगटन में निवेशकों के साथ बैठक का जिक्र करते हुए जेटली ने कहा कि ये बैठकें उन्हें अवसरों के बारे में जानकारी देने का मौका थीं कि पिछले एक साल के दौरान सुधार कार्यक्रमों की दृष्टि से क्या हुआ और पाइपलाइन में क्या है यानी आगे क्या आने वाला है.

Next Article

Exit mobile version