चीनी युवक के सिर पर उगी नाक
चेहरे पर नाक तो आपने जरुर देखा होगा, पर आपको बता दें की विज्ञान और तकनीक के इस दौर में अब वैज्ञानिकों ने सिर पर नाक उगा दिया है. एक सड़क हादसे में चीनी युवक की बुरी तरह छतिग्रस्त हो चुकी नाक को सही करने के लिए सर्जन्स ने यही तरीका खोज निकाला. सर्जन्स ने […]
चेहरे पर नाक तो आपने जरुर देखा होगा, पर आपको बता दें की विज्ञान और तकनीक के इस दौर में अब वैज्ञानिकों ने सिर पर नाक उगा दिया है. एक सड़क हादसे में चीनी युवक की बुरी तरह छतिग्रस्त हो चुकी नाक को सही करने के लिए सर्जन्स ने यही तरीका खोज निकाला. सर्जन्स ने इसके लिए शख्स के माथे पर नई नाक बनाई. 22 साल के जियोलेन की वास्तविक नाक एक हादसे में बुरी तरह खराब हो गई थी और उसमें इन्फेक्शन भी हो गया था.
फुजियान प्रोविंस में फुजोउ के अस्पताल में जियोलेन का ट्रीटमेंट चल रहा है. 22 साल के जियोलेन अगस्त 2012 में एक भीषण सड़क हादसे का शिकार हुए थे जिससे उनकी नाक को नुकसान पहुंचा था.इस हादसे से, नाक की जोड़ के हिस्से में जबरदस्त इन्फेक्शन भी फैला और सर्जन्स के लिए इसे सही कर पाना नामुमकिन हो गया. अब सर्जन्स के पास कोई भी उपाय बाकी नहीं रह गया था. ऐसे में सर्जन्स के दिमाग में युवक के माथे पर एक दूसरी नाक बनाने का उपाय सूझा जिसे बिगड़ चुकी नाक से ट्रांसप्लांट किया जा सके.