मनमोहन सिंह ने व्हाइट हाउस में ओबामा से मुलाकात की

वाशिंगटन: प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने आज अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा से मुलाकात की. व्हाइट हाउस में हुई इस मुलाकात में प्रधानमंत्री के साथ विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार शिवशंकर मेनन तथा वाशिंगटन में भारतीय राजदूत निरुपमा राव मौजूद थीं. जम्मू के निकट कल हुए दो आतंकी हमलों के मद्देनजर माना जा रहा है […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 26, 2013 6:03 PM

वाशिंगटन: प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने आज अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा से मुलाकात की. व्हाइट हाउस में हुई इस मुलाकात में प्रधानमंत्री के साथ विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार शिवशंकर मेनन तथा वाशिंगटन में भारतीय राजदूत निरुपमा राव मौजूद थीं.

जम्मू के निकट कल हुए दो आतंकी हमलों के मद्देनजर माना जा रहा है कि सिंह ने इस मुलाकात के दौरान पाकिस्तानी सरजमीं से पैदा होने वाले आतंकवाद को लेकर भारत की चिंता प्रकट की होगी तथा हिंसा के लिए जिम्मेदार तत्वों के खिलाफ इस्लामाबाद द्वारा कार्रवाई किए जाने की जरुरत पर जोर दिया होगा. इस मुलाकात में व्यापार तथा अमेरिका में आव्रजन नियमों में संशोधन के प्रस्ताव को लेकर भी बातचीत हुई. इन नियमों में बदलाव से भारतीय आईटी पेशेवरों पर बुरा असर पड़ेगा.

Next Article

Exit mobile version