पाकिस्तान में भूकंप से अब तक 515 लोगों की मौत

इस्लामाबाद: पाकिस्तान के दक्षिणपश्चिमी हिस्से में आए विनाशकारी भूकंप से प्रभावित इलाकों में राहत अभियान तेज कर दिया गया है. भूकंप में 515 से अधिक लोगों की मौत हो गई है.राहत दल के लोग सड़कों के अभाव के कारण अब भी बलूचिस्तान प्रांत के कई दूरदराज इलाकों में नहीं पहुंच पाए हैं. 7.7 तीव्रता का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 26, 2013 7:00 PM

इस्लामाबाद: पाकिस्तान के दक्षिणपश्चिमी हिस्से में आए विनाशकारी भूकंप से प्रभावित इलाकों में राहत अभियान तेज कर दिया गया है. भूकंप में 515 से अधिक लोगों की मौत हो गई है.राहत दल के लोग सड़कों के अभाव के कारण अब भी बलूचिस्तान प्रांत के कई दूरदराज इलाकों में नहीं पहुंच पाए हैं. 7.7 तीव्रता का भूकंप मंगलवार को आया था.

भूकंप से बेघर एक लाख से अधिक लोगों को कल लगातार दूसरी रात खुले आसामान के नीचे गुजारनी पड़ी. राहतकर्मी और सैनिकों को भूकंप प्रभावित इलाकों में खाद्य सामाग्री, पानी और चिकित्सा आपूर्ति के लिए जद्दोजहद करनी पड़ी.

भूकंप से सबसे ज्यादा तबाही बलूचिस्तान के अवारान जिले में हुई है. यहां 300 से अधिक लोगों की मौत हुई.

राहत अभियान शुरु करने में हुए विलंब को गंभीरता से लेते हुए प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने अधिकारियों को अतिरिक्त हेलीकॉप्टरों तथा सी-130 परिवहन विमान को राहत एवं बचाव कार्यों में लगाने का आदेश दिया.

भूकंप प्रभावित इलाकों में पहले से ही सेना एवं फ्रांटियर कोर के 1,000 से अधिक जवानों तभा 10 हेलीकॉप्टरों को लगाया गया है. अभी मलबों में बहुत सारे लोगों के दबे होने की आशंका है.

सरकारी प्रसारण सेवा रेडियो पाकिस्तान ने खबर दी है, ‘‘प्रधानमंत्री ने भूकंप प्रभावित इलाकों में राहत अभियान शुरु करने में हुई देरी को गंभीरता से लिया. उन्होंने राहत सामग्री की तत्काल आपूर्ति का आदेश दिया.’’

बलूचिस्तान के प्रांतीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के प्रमुख अब्दुल लतीफ काकर ने कहा कि भूकंप में 21,000 से अधिक परिवार प्रभावित हुए हैं. अवारान जिले में ही 305 लोगों की मौत हो गई. केछ जिले से भी 50 लोगों की मौत की खबर है.

अनाधिकारिक आंकड़ों में मरने वालों की संख्या कहीं ज्यादा बताई गई है. खबरों में कहा गया है कि पीड़ितों को तंबुओं के अलावा पेयजल और खाद्य सामग्री की किल्लत का सामना करना पड़ा था.अलजजीरा के अनुसार कई गांवों में भूख से परेशान लोग मलबों के नीचे खाने की चीजें ढूंढ रहे थे.

बलूचिस्तान सरकार के प्रवक्ता जान बालेदी ने कहा कि 2,600 तंबुओं, 5,000 चादरें, खाद्य सामग्री के 3,000 पैकेट, 1,700 प्लास्टिक शीट तथा पानी की 4,000 बोतलें भूकंप प्रभावित इलाकें में भेजी गई हैं.भूकंप इतना तगड़ा था कि इससे पाकिस्तान के दक्षिणी तट के पास समुद्र में एक नया ‘द्वीप’ निकल आया. भूकंप से अरब सागर में ग्वादर तट के पास समुद्र में लगभग 600 मीटर का एक छोटा टीले जैसा द्वीप बन गया. द्वीप को देखने के लिए तट पर बड़ी संख्या में लोग एकत्र हो गए थे.

Next Article

Exit mobile version