Loading election data...

ब्रिटेन के सबसे मोटे इंसान की मौत, 412 किलोग्राम था वजन

लंदन: सबसे मोटे इंसान के तौर पर पहचाने जाने वाले ब्रिटेन के कार्ल जिनका वजन 412 किलोग्राम था उनकी 33 साल की उम्र में मौत हो गई. कार्ल थॉम्पसन जो एक दिन में 10000 कैलोरीज लेते थे उनकी कल केन्ट स्थित अपने घर में मौत हो गई. पुलिस, एम्बुलेंस और दमकल टीम को कार्ल के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 22, 2015 5:48 PM

लंदन: सबसे मोटे इंसान के तौर पर पहचाने जाने वाले ब्रिटेन के कार्ल जिनका वजन 412 किलोग्राम था उनकी 33 साल की उम्र में मौत हो गई. कार्ल थॉम्पसन जो एक दिन में 10000 कैलोरीज लेते थे उनकी कल केन्ट स्थित अपने घर में मौत हो गई. पुलिस, एम्बुलेंस और दमकल टीम को कार्ल के शव को उसके घर से बाहर निकालने के लिए बुलाया गया था जिसमें कई घंटे लग गए.

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि अधिकारियों को मौत के पीछे कोई संदिग्ध कारण होने की आशंका नहीं है. थॉम्पसन उस वक्त सुर्खियों में आ गए थे जब उन्होंने यह घोषणा की थी कि उनके अत्यधिक खाने की आदतों के चलते उनका वजन 412 किलाग्राम हो गया है. जिसके बाद उनके पास वजन घटाने के प्रस्तावों की बाढ आ गयी थी.

Next Article

Exit mobile version