ढाका: एक समझौते के तहत हाल ही में बनी एक नयी लाईन के परीक्षण के लिए भारत ने बिजली की कमी से जूझ रहे पड़ोसी देश बांग्लादेश को बिजली भेजनी आज शुरु कर दी.बिजली खंड के प्रवक्ता ने कहा, ‘‘बिजली का प्रेषण आज परीक्षण के लिए शुरु किया गया.
बिजली संप्रेषण की औपचारिक शुरुआत 5 अक्तूबर को की जाएगी.’’ प्रवक्ता ने कहा कि 50 मेगावॉट बिजली का प्रेषण किया गया और 5 अक्तूबर तक बिजली की यह मात्र 50 से 175 मेगावाट के बीच परिवर्तित होती रहेगी. 5 अक्तूबर को बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना द्वारा इस ट्रांसमिशन लाईन के पश्चिमी भेरामारा स्थित प्रवेश बिंदु पर बने पावर ग्रिड सबस्टेशन का उद्घाटन किए जाने की संभावना है.
उन्होंने कहा कि इस समारोह में मनमोहन सिंह नई दिल्ली स्थित अपने कार्यालय से वीडियो कांफ्रेंस के जरिए शिरकत कर सकते हैं. वर्ष 2010 में शेख हसीना की भारत यात्रा के दौरान दोनों देशों ने एक सहमति पत्र पर हस्ताक्षर किए थे. इसके अनुरुप बांग्लादेश विद्युत विकास बोर्ड और भारतीय एनटीपीसी विद्युत व्यापार निगम के बीच पिछले साल 28 फरवरी को एक सौदा किया गया जिसके तहत 250 मेगावाट बिजली आयात करना तय हुआ.