पाक भूकंप:मृतकों की संख्या 515 हुई

इस्लामाबाद : पाकिस्तान के बलूचिस्तान में आए विनाशकारी भूकंप में मरने वालों की संख्या बढ़कर 515 हो गई है.सड़कों की कमी के कारण बचावकर्मी अब भी बलूचिस्तान के दूरदराज के इलाकों में नहीं पहुंच पाए हैं. बीते मंगलवार को 7.7 तीव्रता का भूकंप आया था जिसका केंद्र आवारान जिले के निकट था. सबसे ज्यादा तबाही […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 27, 2013 7:54 PM

इस्लामाबाद : पाकिस्तान के बलूचिस्तान में आए विनाशकारी भूकंप में मरने वालों की संख्या बढ़कर 515 हो गई है.सड़कों की कमी के कारण बचावकर्मी अब भी बलूचिस्तान के दूरदराज के इलाकों में नहीं पहुंच पाए हैं. बीते मंगलवार को 7.7 तीव्रता का भूकंप आया था जिसका केंद्र आवारान जिले के निकट था. सबसे ज्यादा तबाही अवारान में हुई है.

बलूचिस्तान के मुख्य सचिव बाबर याकूब ने अवारान में संवाददाताओं से कहा, ‘‘भूकंप में मरने वालों की संख्या अब 515 हो गई है. इस आपदा में 700 से अधिक लोग घायल हो गए हैं.’’ भूकंप प्रभावित इलाके में आज 5 तीव्रता के भूकंप का झटका फिर महसूस किया गया. पाकिस्तान के मौसम विज्ञान कार्यालय का कहना है कि भूकंप का केंद्र ओरमारा इलाके में था. उधर, भूकंप प्रभावित अवारान के माशकाय इलाके में राहत अभियान में लगे एक हेलीकॉप्टर को निशाना बनाकर गोलीबारी की गई, हालांकि इस हमले में कोई नुकसान नहीं हुआ.

Next Article

Exit mobile version