हिंसा शांति वार्ता को प्रभावित नहीं कर पाये : पाक
इस्लामाबाद: जम्मू में आतंकी हमले में सेना के एक लेफ्टिनेंट कर्नल सहित 10 लोगों के मारे जाने की घटना की निंदा करते हुए पाकिस्तान ने आज कहा कि हिंसा के इस तरह के कृत्यों को भारत पाक शांति वार्ता को प्रभावित नहीं करने देना चाहिए. विदेश मंत्रालय ने यहां एक बयान में कहा कि पाकिस्तान […]
इस्लामाबाद: जम्मू में आतंकी हमले में सेना के एक लेफ्टिनेंट कर्नल सहित 10 लोगों के मारे जाने की घटना की निंदा करते हुए पाकिस्तान ने आज कहा कि हिंसा के इस तरह के कृत्यों को भारत पाक शांति वार्ता को प्रभावित नहीं करने देना चाहिए.
विदेश मंत्रालय ने यहां एक बयान में कहा कि पाकिस्तान अपने समाज और क्षेत्र से आतंकवादी हिंसा को खत्म करने के लिए प्रतिबद्ध है और उसने द्विपक्षीय तंत्र के जरिये इस बुराई से लड़ने के लिए भारत का कई मौकों पर सहयोग किया है.
बयान में कहा गया कि हमने 26 सितंबर को जम्मू में दुर्भाग्यपूर्ण घटना पर मीडिया की खबरों पर गहरी चिंता जताई है. इस हमले का समय खासतौर पर परेशान करने वाला है क्योंकि ये भारत और पाकिस्तान के नेताओं के बीच रिश्तों में सुधार की ओर कदम उठाने के प्रयास से कुछ दिन पहले हुआ.
प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने कल स्पष्ट किया था कि वह 29 सितंबर को संयुक्त राष्ट्र महासभा की बैठक के इतर पाकिस्तानी समकक्ष से बातचीत करेंगे.