सुषमा स्वराज कल नेपाल में अपने चीनी समकक्ष वांग यी से मिलेंगी
काठमांडू : विदेश मंत्री सुषमा स्वराज कल काठमांडू में अपने चीनी समकक्ष वांग यी से मुलाकात कर सकती हैं. एक दिन पहले ही भारत ने लश्कर ए तैयबा के कमांडर जकी उर रहमान लखवी की रिहाई को लेकर संयुक्त राष्ट्र में पाकिस्तान के खिलाफ कार्रवाई के भारत के प्रस्ताव को रोकने के चीन के कदम […]
काठमांडू : विदेश मंत्री सुषमा स्वराज कल काठमांडू में अपने चीनी समकक्ष वांग यी से मुलाकात कर सकती हैं. एक दिन पहले ही भारत ने लश्कर ए तैयबा के कमांडर जकी उर रहमान लखवी की रिहाई को लेकर संयुक्त राष्ट्र में पाकिस्तान के खिलाफ कार्रवाई के भारत के प्रस्ताव को रोकने के चीन के कदम को लेकर चिंता जताई थी.
सुषमा और वांग दोनों ही नेपाल के पुनर्निर्माण पर एक अंततराष्ट्रीय सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए हिमालयी देश की राजधानी में हैं. सम्मेलन का आयोजन नेपाल सरकार ने भूकंप से तबाह हुए अपने देश के पुनर्निर्माण की खातिर धन जुटाने के लिए किया है.
नेपाल में 25 अप्रैल को आए विनाशकारी भूकंप से करीब 9,000 लोग मारे गए थे. समझा जाता है कि दोनों नेता द्विपक्षीय मुद्दों और क्षेत्रीय हितों से जुडे मुद्दों पर चर्चा करेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लखवी की रिहाई को लेकर संयुक्त राष्ट्र में पाकिस्तान के खिलाफ कार्रवाई रोकने के बीजिंग के कदम को लेकर चीनी नेतृत्व के समक्ष भारत की चिंता जाहिर की थी.
लश्कर ए तैयबा के संस्थापक और जमात उद दावा के प्रमुख हाफिज सईद के करीबी संबंधी 55 वर्षीय लखवी को दिसंबर 2008 में गिरफ्तार किया गया था और 26 नवंबर को हुए मुंबई हमला मामले के सिलसिले में उस पर छह अन्य के साथ 25 नवंबर 2009 को अभियोग लगाया गया था. पाकिस्तान की एक अदालत ने नौ अप्रैल को लखवी को रिहा कर दिया था.