12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bangladesh Massive Fire: बांग्लादेश में कंटेनर डिपो में लगी भीषण आग, 49 मरे, 450 से अधिक घायल

Bangladesh Massive Fire: बांग्लादेश के कंटेनर डिपो में लगी भीषण आग में 49 लोगों की मौत हो गयी और 450 से अधिक लोग घायल हुए हैं. घायलों को सरकारी एवं निजी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. अनुमान लगाया जा रहा है कि केमिकल की वजह से आग लगी.

Bangladesh Massive Fire: बांग्लादेश में एक कंटेनर डिपो में भीषण आग लग गयी. इसमें कम से कम 49 लोगों की मौत हो गयी और 450 से अधिक लोग घायल हो गये हैं. न्यूज एजेंसी एएनआई ने यह जानकारी दी है. न्यूज एजेंसी के मुताबिक, चटगांव के सीताकुंड उपजिला में शनिवार की रात को आग लग गयी, जिसमें मरने वालों की संख्या 49 हो गयी है.

उच्चस्तरीय जांच कमेटी से तीन दिन में मांगी रिपोर्ट

‘द डेली स्टार’ समाचार पत्र के अनुसार, चटगांव के मंडलायुक्त अशरफुद्दीन ने बताया कि मृतकों के परिजनों को 560 डॉलर (50,000 टका) और घायलों को 224 डॉलर (20,000 टका) की सहायता दी जा रही है. प्रधानमंत्री शेख हसीना ने इस घटना पर शोक व्यक्त किया है. अधिकारियों ने इस घटना की जांच के लिए एक उच्चस्तरीय जांच समिति का गठन किया है और उसे आगामी तीन दिन में रिपोर्ट पेश करने को कहा गया है.

कदमरसूल इलाके में स्थित बीएम कंटेनर डिपो में लगी आग

उपजिला के कदमरसूल इलाके में स्थित बीएम कंटेनर डिपो में आग लगी. इस अगलगी में मरने वालों की पहचान करने की कोशिश की जा रही है. बताया गया है कि डीएनए प्रोफाइलिंग के जरिये मृतकों की पहचान की जायेगी और उसके बाद शवों को उनके परिजनों को सौंप दिया जायेगा.

मृतकों की पहचान के लिए डीएनए टेस्ट जरूरी

चटगांव मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (सीएमसीएच) पुलिस आउटपोस्ट के सहायक सब इंस्पेक्टर अलाउद्दीन तालुकदार ने बताया कि रविवार सुबह 9 बजे जिन लोगों के शव लाये गये, वे इतनी बुरी तरह से जल चुके हैं कि उनकी पहचान करना मुश्किल है. इनकी पहचान के लिए डीएनए टेस्ट जरूरी है.

Also Read: बांग्लादेश के पूर्व अंतरिम राष्ट्रपति जस्टिस शहाबुद्दीन अहमद का निधन
5 दमकलकर्मियों की भी हो गयी मौत

तालुकदार ने आगे बताया कि अस्पताल में 68 लोगों का इलाज चल रहा है. बहुत से लोगों को शहर के अलग-अलग निजी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. दमकल विभाग और सिविल डिफेंस के प्रमुख ब्रिगेडियर जनरल मोहम्मद मोइनुद्दीन ने बताया कि आग बुझाने के दौरान 5 दमकलकर्मियों की भी मौत हो गयी.

संभवत: केमिकल की वजह से आग लगी

चटगांव मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में स्थित पुलिस आउटपोस्ट के सब-इंस्पेक्टर नुरुल आलम ने कहा कि घटना की प्राथमिक जांच में जो बातें सामने आ रही हैं, उसके मुताबिक कंटेनर डिपो में संभवत: केमिकल की वजह से आग लगी है. उन्होंने बताया कि आग बुझाने के दौरान कई विस्फोट हुए. विस्फोट के बाद आग चारों ओर फैल गयी. आग रात के 9 बजे लगी, जबकि विस्फोट 11:45 बजे के आसपास हुए.

Also Read: बांग्लादेश में इस्कॉन मंदिर पर हमला, भीड़ ने तोड़फोड़ के साथ की लूटपाट, श्रद्धालुओं को बुरी तरह पीटा
आग बुझाने में लगे हैं 15 दमकल

जैसे ही विस्फोट हुए, आग एक कंटेनर से दूसरे कंटेनर में फैल गयी. इसके बाद एक के बाद एक कई विस्फोट हुए. अधिकारी ने बताया कि 450 से अधिक लोग घायल हो गये, जिसमें कम से कम 350 लोगों को सीएमसीएच में भर्ती कराया गया है. अन्य अस्पतालों में कई और लोगों की मौत हो गयी होगी. सूत्रों ने बताया कि विस्फोट से आसपास का इलाका हिल गया. आसपास के मकानों और दफ्तरों के शीशे टूट गये. 15 फायर फाइटिंग यूनिट आग बुझाने में जुटा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें