फ्रांस के गैस फैक्टरी में आतंकी हमला, एक का सिर काटा, IS के झंडे के साथ हमलावर गिरफ्तार

पेरिसः फ्रांस के लियोन शहर में आज एक फैक्टरी में किये गये ब्लास्ट में एक व्यक्ति मारा गया जबकि कई घायल हो गये. सूत्रों के अनुसार संदिग्ध हमलावर गैस फैक्टरी में घुसे औरफैक्टरी के अंदर मौजूद कई छोटे-छोटे गैस टैंकरों को नष्ट कर दिया. जिस व्यक्ति की मौत हुई है उसका सिर कटा लाश फैक्टरी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 26, 2015 3:27 PM

पेरिसः फ्रांस के लियोन शहर में आज एक फैक्टरी में किये गये ब्लास्ट में एक व्यक्ति मारा गया जबकि कई घायल हो गये. सूत्रों के अनुसार संदिग्ध हमलावर गैस फैक्टरी में घुसे औरफैक्टरी के अंदर मौजूद कई छोटे-छोटे गैस टैंकरों को नष्ट कर दिया. जिस व्यक्ति की मौत हुई है उसका सिर कटा लाश फैक्टरी के नजदीक पाया गया है.

आरोपी हमलावार इस्लामी झंडा लिये हुए था जो घटनास्थल के नजदीक पाया गया है. एक अधिकारी के अ्नुसार इस सिलसिले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है.

मिल रही जानकारी के मुताबिक फ्रांस के क्वेंटिन फेलेवे नामक स्थान पर हमलावर एक गाडी में सवार होकर आये और उसने फैक्टरी के अंदर घुसकर विस्फोट कर दिया. यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि उसमें केवल एक ही हमलावर था या अधिक.फ्रांस के विदेश मंत्री बर्नार्ड केजेनीव घटनास्थल पर पहुंच गये हैं. फैक्टरी के अंदर और बाहर सुरक्षा कड़ी कर दी गयी है.

फ्रांस के रक्षा मंत्री जिन एव्स ली ड्रीयन ने आज इसको लेकर स्थानीय समयानुसार दिन के तीन बजे सुरक्षा परिषद की बैठक बुलायी है. फ्रांस के राष्ट्रपति फ्रांसिस होलांदे विदेश मंत्री के साथ लगातार संपर्क में हैं.

Next Article

Exit mobile version