कुवैत सिटी: कुवैत की राजधानी कुवैत सिटी में आज हुए एक आत्मघाती विस्फोट में पचीस लोगों की मारे जाने की और 202 लोगों के घायल होने की खबर आ रही है. यह विस्फोट शुक्रवार को जुम्मे की नमाज अदा करने के दौरान एक शिया मसजिद में हुआ. हमला इमाम सादिक मसजिद में हुआ. जो शिया समुदाय की मसजिद है. अल जजीरा समाचार चैनल के अनुसार अब तक पचीस लोग इस घटना में मारे गये है. हमले की जिम्मेवारी इस्लामिक स्टेट से जुड़े एक संगठन नज्द -प्राविंस ने ली है.
आपाताकालीन सर्विस घटनास्थल पर पहुंच गयी है. मसजिद के आस-पास चारो और काला धुंआ छाया हुआ है.घटना में घायल लोगों कोनजदीक के अस्पताल में भर्ती करवाया गया. कुवैत के पूर्व सूचना मंत्री शाद अल-अज्मी ने कहा कि हमला इस बात की संकेत है कि कुवैत पूरी तरह से आतंकी हमलों से सुरक्षित नहीं है. अज्मी ने कहा कि कुवैत में शिया- सुन्नी समुदाय के बीच हमेशा से अच्छे रिश्ते रहे हैं.
इस बीच कुवैत के न्याय मंत्री ने इस घंटा की निंदा की हैं और कहा है कि यह देश तोड़ने की साजिश है. कुवैत सभी समुदायों की रक्षा करेगा. सरकार उन उपायों पर विचार कर रही है जिससे मसजिदों को हमले से बचाया जा सके.