शरीफ से मिले मनमोहन,आतंकवाद का मुद्दा उठाया

न्यूयॉर्क : प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और उनके पाकिस्तानी समकक्ष नवाज शरीफ ने आज यहां मुलाकात की तथा द्विपक्षीय संबंधों को सामान्य बनाने के उपायों पर चर्चा की. मनमोहन और शरीफ की मुलाकात सकारात्मक रही:मेनन संयुक्त राष्ट्र महासभा की बैठक से इतर दोनों नेताओं की मुलाकात पाकिस्तान से पैदा होने वाले आतंकवाद को लेकर भारत द्वारा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 29, 2013 7:51 AM

न्यूयॉर्क : प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और उनके पाकिस्तानी समकक्ष नवाज शरीफ ने आज यहां मुलाकात की तथा द्विपक्षीय संबंधों को सामान्य बनाने के उपायों पर चर्चा की.

मनमोहन और शरीफ की मुलाकात सकारात्मक रही:मेनन

संयुक्त राष्ट्र महासभा की बैठक से इतर दोनों नेताओं की मुलाकात पाकिस्तान से पैदा होने वाले आतंकवाद को लेकर भारत द्वारा चिंता जताए जाने की पृष्ठभूमि में हुई है. मुलाकात के दौरान मनमोहन सिंह ने पाकिस्तानी सरजमीं से पैदा होने वाले आतंकवाद के मुद्दे को उठाया तथा इस्लामाबाद से कहा कि वह सीमा पार आतंकवाद को खत्म करने के लिए और अधिक कदम उठाए.

सिंह के साथ विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार शिवशंकर मेनन तथा विदेश सचिव सुजाता सिंह भी मुलाकात के दौरान मौजूद थीं. पाकिस्तानी पक्ष से शरीफ के विदेश मामलों के सलाहकार सरताज अजीज उपस्थित थे. दोनों प्रधानमंत्रियों की मुलाकात जम्मू में हुए दोहरे आतंकी हमले के कुछ दिन बाद हुई है. इन हमलों में 10 लोग मारे गए थे.

Next Article

Exit mobile version