भारतीय उच्चायुक्त रवि थापर की पत्नी पर लगे नौकर को प्रताड़ित करने के आरोप, न्यूजीलैंड छोड़ने की तैयारी में थापर

मेलबर्न : न्यूजीलैंड में भारत के उच्चायुक्त रवि थापर ने पत्नी पर लग रहे आरोपों के बाद न्यूजीलैंड छोड़ने की तैयारी पूरी कर ली है. उच्चायुक्त की पत्नी पर वहां के एक स्टाफ मेंबर को प्रताड़ित करने का आरोप लगा है. हालांकि पुलिस सूत्रों ने जानकारी दी है कि इस मामले में पीड़ित उन पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 27, 2015 12:51 PM

मेलबर्न : न्यूजीलैंड में भारत के उच्चायुक्त रवि थापर ने पत्नी पर लग रहे आरोपों के बाद न्यूजीलैंड छोड़ने की तैयारी पूरी कर ली है. उच्चायुक्त की पत्नी पर वहां के एक स्टाफ मेंबर को प्रताड़ित करने का आरोप लगा है. हालांकि पुलिस सूत्रों ने जानकारी दी है कि इस मामले में पीड़ित उन पर कोई मामला दर्ज नहीं करवाना चाहता था. उन्होंने कहा, पीड़ित व्यक्ति अभी सुरक्षित अपने घर पर है.

पीड़ित व्यक्ति का आरोप है कि उसे बंधक बनाकर रखा गया था. उसके साथ गुलामों जैसा बर्ताव किया जाता था और जान से मारने की धमकी दी जाती थी. जब उसे एक दिन मौका मिला तो लगभग 20 किलोमीटर राजनयिक आवास से वेलिंगटन रैन बसेरा तक चला गया जहां उसकी खराब हालत देखकर उसे अस्ताल में भरती करवाया गया और इसकी जानकारी पुलिस को भी दी गयी. विदेश मंत्रालय ने इस संबंध में जानकारी देते हुए कहा मिस्टर थापर न्यूजीलैंड छोड़ने की तैयारी कर रहे हैं. इस पूरे मामले पर थापर और उनकी पत्नी ने किसी तरह का बयान देने से इनकार कर दिया.

Next Article

Exit mobile version