बान की मून ने समलैंगिक विवाह संबंधी फैसले की प्रशंसा की
संयुक्त राष्ट्र : संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की मून ने देश भर में समलैंगिक विवाह को मान्यता देने के अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट के ऐतिहासिक फैसले का स्वागत करते हुए कहा है कि यह फैसला अमेरिका में मानवाधिकार के लिए ‘‘ एक बडा कदम ’’ है. बान के उपप्रवक्ता फरहान हक ने यहां संवाददाताओं से कहा, […]
संयुक्त राष्ट्र : संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की मून ने देश भर में समलैंगिक विवाह को मान्यता देने के अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट के ऐतिहासिक फैसले का स्वागत करते हुए कहा है कि यह फैसला अमेरिका में मानवाधिकार के लिए ‘‘ एक बडा कदम ’’ है.
बान के उपप्रवक्ता फरहान हक ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘ महासचिव सुप्रीम कोर्ट के निर्णय का स्वागत करते है कि उसने देश के किसी भी हिस्से में रह रहे समलैंगिक अमेरिकियों के संबंधों को वैधानिक मान्यता देने का रास्ता तैयार किया. ’’ हक ने कहा, ‘‘ जोडों के संबंधों को वैधानिक मान्यता नहीं देने से बडे पैमाने पर भेदभाव का द्वार खुल जाता है. यह निर्णय अमेरिका में उस दरवाजे को बंद करने में मदद करेगा और मानवाधिकार के लिए एक बडा कदम होगा.
’’ सुप्रीम कोर्ट ने कल चार के बदले पांच मतों से एक ऐतिहासिक निर्णय सुनाया था कि संविधान समान लिंग में विवाह का अधिकार सुनिश्चित करता है. इधर वाशिंगटन से मिली एपी की एक खबर में कहा गया है कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद देश भर में समलैंगिक जोडों ने प्रसन्नता जाहिर की.
सुप्रीम कोर्ट के फैसले से देश के 14 राज्यों में समलैंगिक विवाह पर लगी रोक समाप्त हो गई है. राष्ट्रपति बराक ओबामा ने आज कहा कि सुप्रीम कोर्ट की व्यवस्था ने हमारे संघ को और अधिक बेहतर बना दिया है.