13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आतंकी संगठन बोको हराम ने मासूम बच्चियों को बनाया आतंकी, अब हैं वे किसी की भी जान लेने पर आमदा

आतंकी संगठन बोको हराम के कुकारनामे जारी हैं. खबर है पिछले दिनों उसने जिन 219 स्कूली छात्राओं का अपहरण किया था, उनका ब्रेन वॉश करके उसने उन्हें खूंखार आतंकी बना दिया है. अब ये गर्ल टेरेस्टि इतनी खतरनाक हैं कि कभी भी, कहीं भी किसी बडे आतंकी वारदात को अंजाम दे सकती हैं. यह खुलासा […]

आतंकी संगठन बोको हराम के कुकारनामे जारी हैं. खबर है पिछले दिनों उसने जिन 219 स्कूली छात्राओं का अपहरण किया था, उनका ब्रेन वॉश करके उसने उन्हें खूंखार आतंकी बना दिया है. अब ये गर्ल टेरेस्टि इतनी खतरनाक हैं कि कभी भी, कहीं भी किसी बडे आतंकी वारदात को अंजाम दे सकती हैं. यह खुलासा आतंकी संगठन बोको हराम की कैद से भागी एक महिला ने किया है.

इस संबंध में मानवाधिकार संस्था एमनेस्टी इंटनेशनल ने भी दावा किया है कि ये लडकियां अब जंग के लिए तैयार हैं. बोको अराम इन महिला आतंकियों के माध्यम से किसी बडे ऑपरेशन हो अंजाम तक पहुंचा सकता है.

आतंकियों के चंगुल से भागी 60 साल की अन्ना नाम की महिला ने कहा है कि व लडकियों के साथ सामबिसा के जंगल में कैद थी और फिर वहां से भाग गयी. उसके अनुसार, अगवा लडकियों अब इतनी खूंखार हो गयीं हैं कि वे कैदियों को प्रताडित भी करती हैं, उन्हें कोडे भी मारती हैं और सिर कलम करने में भी नहीं हिचकती हैं. वे लडकियां बंदूक लेकर घूमती हैं.

मालूम हो कि नाइजीरिया के चिबोक कस्बे से 276 लडकियों को पिछले साल अप्रैल में अगवा कर लिया गया था, जिनमें से 57 भागने में सफल रही थीं. अब इन लडकियों की शादी भी आतंकियों से करा दी गयी है और उन्हें उनके पति की ही तरह क्रूर आतंकी बनाया जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें