जोहानिसबर्ग: अफ्रीका भारत व्यापार परिषद ने आज दोनों देशों की सरकारों से दीर्घावधि के बहु प्रवेश वीजा पर विचार करने को कहा जिससे द्विपक्षीय व्यापार बढ़ाया जा सके.
अफ्रीका भारत व्यापार परिषद की आज दूसरी बैठक हुई जिसमें दोनों देशों के बीच आपसी लाभकारी आर्थिक सहयोग बढ़ाने की संभावना पर विचार विमर्श हुआ.परिषद के सदस्यों ने कहा कि दोनों देशों की सरकारों को भारत के प्रमुख वाणिज्य एवं उद्योग मंडलों तथा अफ्रीका के मान्यता प्राप्त निजी क्षेत्र के समूहों की सिफारिशों के आधार पर कारोबारियों को दीर्घावधि का (एक से दो साल) का बहु प्रवेश वीजा के प्रस्ताव पर विचार करना चाहिए.