नियंत्रण रेखा पर शांति पहला कदम: प्रधानमंत्री

विशेष विमान से: प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने पाकिस्तान के साथ रिश्तों को सामान्य बनाने की दिशा में नियंत्रण रेखा पर शांति एवं सौहार्द को ‘पहला कदम’ करार देते हुए कहा है कि इसका आकलन करने में समय लगेगा कि जमीनी स्तर पर क्या अमल हो रहा है. अमेरिका से स्वदेश लौटते समय पत्रकारों से बातचीत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 2, 2013 2:10 AM

विशेष विमान से: प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने पाकिस्तान के साथ रिश्तों को सामान्य बनाने की दिशा में नियंत्रण रेखा पर शांति एवं सौहार्द को ‘पहला कदम’ करार देते हुए कहा है कि इसका आकलन करने में समय लगेगा कि जमीनी स्तर पर क्या अमल हो रहा है.

अमेरिका से स्वदेश लौटते समय पत्रकारों से बातचीत करते हुए सिंह ने कहा, ‘‘यह (पाकिस्तान के साथ रिश्ता) एक हद तक इस चरण में है कि हम रिश्तों को सामान्य बनाने की दिशा में बढ़ रहे हैं तथा नियंत्रण रेखा पर शांति एवं सौहार्द इस दिशा में पहला कदम है.’’सिंह ने कहा कि उन्होंने और शरीफ ने इस बात पर सहमति जताई कि दोनों पक्षों के सैन्य अभियान महानिदेशक :डीजीएमओ: जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा पर शांति सुनिश्चित करने के लिए मुलाकात करेंगे.

उन्होंने कहा, ‘‘इसका पता लगाने में समय लगेगा कि क्या किया जा सकता है और उन बातों पर क्या अमल होता है जिन पर सहमति बनी है.’’प्रधानमंत्री ने कहा कि न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र महासभा की बैठक से इतर शरीफ के साथ उनकी मुलाकात उपयोगी रही.

उन्होंने कहा, ‘‘मुझे बहुत उम्मीद है कि नवाज शरीफ सफल होंगे. वह लोकतांत्रिक रुप से निर्वाचित प्रधानमंत्री हैं और भारत-पाकिस्तान रिश्तों को लेकर उन्हें सारी चीजें करने का अधिकार है.’’उनसे ‘देहाती औरत’ वाली टिप्पणी के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि पाकिस्तानी प्रधानमंत्री ने खुद ऐसी किसी टिप्पणी से इंकार किया है.

Next Article

Exit mobile version